×

Bijli ka hahakar रायबरेली के ऊंचाहार NTPC में क्या है संकट, पूरा सूबा कर त्राहि त्राहि

Bijli ka hahakar रायबरेली के ऊंचाहार में स्थित NTPC में जहाँ पहले कोयले की करीब 10 से 15 गाड़िया रोज़ आती थी वही अब कोयला संकट होने से इन आने वाली गाड़ियों की संख्या करीब 8 हो गई है,

Narendra Singh
Published on: 29 April 2022 5:30 PM IST (Updated on: 29 April 2022 5:30 PM IST)
X

Bijli ka hahakar उत्तर प्रदेश में जहां भीषण गर्मी से लोग बेहाल है वही बात करें बिजली कटौती को लेकर भी लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है बात करें रायबरेली की तो रायबरेली- पूरे देश मे बिजली को लेकर हाहाकार मचा हुआ है वही अगर बात रायबरेली जनपद की की जाए तो रायबरेली के ऊंचाहार में स्थित NTPC में जहाँ पहले कोयले की करीब 10 से 15 गाड़िया रोज़ आती थी वही अब कोयला संकट होने से इन आने वाली गाड़ियों की संख्या करीब 8 हो गई है, वही आपको बता दे कि NTPC में कुल 6 यूनिटें बिजली उत्पादन करती है जिनमे से एक नंबर यूनिट 25 अप्रैल से बंद चल रही है यूनिट बन्द होने की वजह मरम्मत का कार्य व ब्यॉलर लाइसेंस नवीनीकरण बताया जा रहा है, आपको बता दे कि ऊंचाहार NTPC में अब रोजाना आठ गाड़िया कोयले की झारखंड के खदानों से आ रही है जिनमे से एक गाड़ी विदेशी कोयले की अदानी ग्रुप भी दे रहा है। मतलब लगभग रोजाना 25 हजार मीट्रिक टक कोयला आ रहा है। एक नम्बर यूनिट शिट डाउन पर जाने के बाद लगभग 25 हजार मीट्रिक टन कोयले की खपत रोजाना हो रही है, वही भंडारण म3 अभी भी रायबरेली NTPC के पास साठ हजार मीट्रिक टन कोयला उपलब्ध है, तो यह जरूर कहा जा सकता है कि NTPC ऊंचाहार में अभी कोयले की शार्टेज नहीं है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story