×

Raebareli Corona महामारी का असर मेडिकल शिक्षा पर, नहीं मिल रही Dead Body

Raebareli Corona एम्स रायबरेली भी मेडिकल की पढ़ाई के लिए मृत देह की कमी से जूझ रहा है। यहां एमबीबीएस की सौ सीटें हैं जहां एनाटोमी की पढ़ाई के लिए कम से कम आठ मृत देह की आवश्यकता है।

Narendra Singh
Published on: 25 April 2022 7:52 PM IST
X

Raebareli Corona- कोरोना महामारी का असर मेडिकल शिक्षा पर भी पड़ा है। पिछले दो सालों से मेडिकल कालेज कोरोना के चलते मृत देह लेने से बचते रहे हैं। अब जबकि हालात कुछ ठीक हुए तो मृत देह मिलना मुश्किल हुआ है। एम्स रायबरेली भी मेडिकल की पढ़ाई के लिए मृत देह की कमी से जूझ रहा है। यहां एमबीबीएस की सौ सीटें हैं जहां एनाटोमी की पढ़ाई के लिए कम से कम आठ मृत देह की आवश्यकता है। मौजूदा समय में एम्स के पास केवल दो मृत देह हैं। एम्स ने मीडिया के ज़रिये आम लोगों से देहदान की अपील किया है। कोई भी व्यक्ति जो देह दान करना चाहता है सीधे एम्स से संपर्क कर सकता है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story