×

Raebareli जिला अस्पताल CORONA का डर नहीं, बेखौफ है अस्पताल का स्टाफ

ज़िला अस्पताल में वार्डों के औचक निरीक्षण को सीएमएस पहुंचीं। यहां ज़्यादातर मरीज़ बिना मास्क के नज़र आये। यहां तक कि अस्पताल के कुछ कर्मचारी भी बिना मास्क के नज़र आये।

Narendra Singh
Published on: 25 April 2022 6:46 PM IST
X

Raebareli District Hospital कोरोना की चौथी लहर को लेकर जहां राज्य सरकार एलर्ट मोड में है वहीं आम लोग गंभीर नहीं हो रहे हैं। इसकी मिसाल रायबरेली में तब सामने आई जब ज़िला अस्पताल में वार्डों के औचक निरीक्षण को सीएमएस पहुंचीं। यहां ज़्यादातर मरीज़ बिना मास्क के नज़र आये। यहां तक कि अस्पताल के कुछ कर्मचारी भी बिना मास्क के नज़र आये। हालांकि सीएमएस नीता साहू ने इसे लेकर गांधीगीरी करते हुए बिना किसी को डांटे फटकारे उन्हें मास्क सौंपकर इसके महत्व को बताया। सीएमएस ने बताया कि गर्मी को देखते हुए अस्पताल में सभी सुविधाओं को सुचारू करने के साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। उन्होने कहा कि चौथी लहर का खतरा अभी टला नहीं है लेकिन इससे बचाव के उपाय अगर कर लिए जाएं तो हम सभी सुरक्षित रहेंगे। सीएमएस के मुताबिक कोरोना के मामले फिलहाल तो नियंत्रण में हैं लेकिन अगर यह मामले बढ़ते हैं तो उसके लिए अस्पताल में पर्याप्त व्यवस्था है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story