×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hapur News: हापुड़ स्टेशन का होगा कायाकल्प, छह अगस्त को पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल संवाद

Hapur News: अमृत भारत योजना के अंतर्गत मुरादाबाद मंडल के 16 रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है। इसके अंतर्गत सभी रेलवे स्टेशनों को हाईटेक किया जाएगा। जिसके बाद उनकी सूरत बदल जाएगी।

Avnish Pal
Published on: 4 Aug 2023 4:14 PM IST
X

Hapur News: अमृत भारत योजना के अंतर्गत मुरादाबाद मंडल के 16 रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है। इसके अंतर्गत सभी रेलवे स्टेशनों को हाईटेक किया जाएगा। जिसके बाद उनकी सूरत बदल जाएगी। रेलवे स्टेशन के अलग-अलग नक्शे के आधार पर भवनों को तैयार किया जाएगा। यानी अब हापुड़ का रेलवे स्टेशन हाइटेक होने जा रहा है।

पीएम करेंगे वर्चुअल शिलान्यास

हापुड़ और गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन के नक्शे तैयार किए जा चुके है। अब छह अगस्त को प्रधानमंत्री रेलवे स्टेशनों पर होने वाले कार्यो का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वह हापुड़ रेलवे स्टेशन पर वर्चुअल संवाद भी करेंगे। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर होने वाले कार्यक्रम में करीब एक हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है। इसको लेकर अधिकारियों द्वारा तैयारियां शुरु कर दी गई हैं।

आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

हापुड़ रेलवे स्टेशन पर फिलहाल पैनल इंटरलॉकिंग के जरिए ट्रेनों का संचालन होता था लेकिन अब आने समय में रेलवे स्टेशन को आधुनिकता तरीके से संचालित किया जाएगा। इन रेलवे स्टेशनों पर यूएफएसआई सिस्टम लगाने की तैयारी की जा रही है। इस काम के लिए कार्यदायी संस्था को जिम्मा सौंपा गया है। नए भवन तैयार होने के बाद उसी ऑनलाइन सिस्टम का कार्य होगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक छह अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल माध्यम से जनंसवाद कार्यक्रम के बाद अमृत भारत योजना के अंतर्गत चयनित स्टेशनों पर कार्य शुरू हो जाएगा। इन सुविधाओं से लैस होगा स्टेशन

हापुड़ रेलवे स्टेशन पर आधुनिकीकरण होने के बाद यहां पर एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ियां), फूड प्लाजा, रिटायरिंग रूम, एसी वेटिंग रूम, पार्किंग, दिव्यांग फ्रेंडली भवन, सोलर पैनल सिस्टम, खंभों और दीवारों का सौंदर्यीकरण, चित्रण, फर्नीचर, आधुनिक शौचालय, लिफ़्ट के साथ-साथ ग्रीन एनर्जी आधारित सुविधाएं मिलेंगी। इन सुविधाओं के शुरू हो जाने के बाद यहां से प्रतिदिन यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को सहूलियत होगी। खासकर, महिलाओं, बुजुर्गों के लिए हापुड़ रेलवे स्टेशन काफी फ्रेंडली साबित होगा।



\
Avnish Pal

Avnish Pal

Next Story