×

Ramzan प्रयागराज Loudspeaker घमासान के बीच मस्जिदों ने पेश की मिसाल

अब इस मस्जिद में भी दो ही लाउडस्पीकर वॉल्यूम के हिसाब से बज रहे हैं । जबकि 2 लाउडस्पीकर का तार निकाल दिया गया है जल्द ही उसको भी उतरवा लिया जाएगा

Syed Raza
Report Syed RazaPublished By Ramkrishna Vajpei
Published on: 28 April 2022 4:46 PM IST
X

यूपी में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकरों का शोर कम किए जाने को लेकर जारी सीएम योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए संगम नगरी प्रयागराज की दो अलग अलग मस्जिद अब एक मिसाल पेश कर रहे हैं। प्रयागराज की जामा मस्जिद और बहादुरगंज की दारा बड़ी ने मस्जिद ने मस्जिद परिसर से कई लाउडस्पीकर को हटा दिया है । जामा मस्जि में लगे 6 लाउडस्पीकरों में से 4 को हटा दिया गया है, जबकि बाकी बचे दो का वॉल्यूम भी काफी कम कर दिया गया है। इतना ही नहीं बचे हुए दोनों लाउडस्पीकरों के हार्न की दिशा भी बदल दी गई है। जामा मस्जिद में लगे स्पीकरों की आवाज इतनी कम कर दी गई है कि अजान की आवाज अब दूर तक नहीं जाती। मस्जिद कमेटी ने फ़ज़र यानी सुबह की नमाज के वक्त आवाज को और भी कम रखने का फैसला किया है। इसी कड़ी में बहादुरगंज की दारा बड़ी मस्जिद में भी लगे लाउड स्पीकर की संख्या को कम कर दिया है । इस ऐतिहासिक मस्जिद में 8 से 10 लाउडस्पीकर लगे हुए थे हालांकि कुछ लाउडस्पीकर को 5 साल पहले ही निकाल लिया गया था जबकि कुछ लाउडस्पीकर को इस बार आई नई गाइडलाइन के तहत हटाया गया है। अब इस मस्जिद में भी दो ही लाउडस्पीकर वॉल्यूम के हिसाब से बज रहे हैं । जबकि 2 लाउडस्पीकर का तार निकाल दिया गया है ज़्यादा ऊँचाई होने की वजह से जल्द ही उसको भी उतरवा लिया जाएगा। दारा बड़ी मस्जिद के शाही इमाम अली मिया का कहना है कि वह सरकार के आदेशों का निर्देशों का पालन कर रहे हैं और इसी कड़ी में उनकी तरफ से यह पहल की गई है

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story