×

Kanpur news: डाक पार्सल लोडर ने बाइक में मारी टक्कर, पति पत्नी की मौत

Kanpur news: ग्रामीणों ने बताया कि हर दो चार दिन में एक्सीडेंट होते है, बड़े वाहनों की रफ्तार पर कोई लगाम नहीं है, प्रशासन भी कोई कार्यवाही नहीं करता है, अभी हाल में ही घाटमपुर मार्ग पर तीन ट्रक आपस में लड़ गए थे, वहीं ट्रकों में आग भी लग गई थी, जिसमें एक ड्राइवर की जलकर मौत भी हो गई थी, उसी के दूसरे दिन वहीं पड़े मलवे से स्कूटी सवार टकरा गया था, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई थी।

Anup Panday
Published on: 7 July 2023 6:33 PM IST
X

Kanpur news: घाटमपुर के टेनापुर मोड़ पर बाइक सवार दंपत्ति को डाक पार्सल लोडर ने टक्कर मार दी, टक्कर लगने से पति पत्नी की मौके पर मौत हो गई, एक्सीडेंट देख आस पास के ग्रामीणों ने हंगामा कर रोड जाम जाम कर दिया, जिससे करीब 10 किलोमीटर जाम लग गया, वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस से भी ग्रामीणों की झड़प हो गई, वहीं आलाधिकारियों के आने के बाद ग्रामीणों को समझा दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा।

सिलेंडर लेने गए थे दंपत्ति

घाटमपुर थाना क्षेत्र के स्योढारी ताढ़वारा गांव निवासी राजू (35)पुत्र सुघर सिंह अपनी पत्नी सीमा देवी के साथ मोटरसाइकिल से सिलेंडर लेकर गांव लौट रहे थे, टेनापुर मोड़ के पास पहुंचे ही थे,कि घाटमपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डाक पार्सल लोडर ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी, जिससे राजू और सीमा की मौत हो गई, वहीं घटना को देख आस पास गांव के गुस्साए ग्रामीणों ने कानपुर- सागर हाइवे जाम कर दिया, जिससे करीब 10 किलोमीटर लम्बा जाम लग गया, इससे राहगीरों को जाम का सामना करना पड़ा, वहीं घटना की सूचना मिलते ही घाटमपुर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह सर्किल फ़ोर्स के साथ पहुंच गए, लेकीन पुलिस को देख गुस्साए ग्रामीणों की पुलिस से भी झड़प हो गई,वहीं परिजनों ने बड़े अधिकारी को बुलाने की मांग की, जिस पर एसडीएम मौके पर पहुंचे, और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने परिजनों को हर संभव मदद कर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया,घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया की दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

घाटमपुर मार्ग पर हो चुके है अभी तक दर्जनों हादसे

ग्रामीणों ने बताया कि हर दो चार दिन में एक्सीडेंट होते है, बड़े वाहनों की रफ्तार पर कोई लगाम नहीं है, प्रशासन भी कोई कार्यवाही नहीं करता है, अभी हाल में ही घाटमपुर मार्ग पर तीन ट्रक आपस में लड़ गए थे, वहीं ट्रकों में आग भी लग गई थी, जिसमें एक ड्राइवर की जलकर मौत भी हो गई थी, उसी के दूसरे दिन वहीं पड़े मलवे से स्कूटी सवार टकरा गया था, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई थी।

Anup Panday

Anup Panday

Next Story