×

Samajwadi Party Bachhrawan MLA श्यामसुंदर भारती की दो टूक सरकार अपना काम करे, हम अपना

श्यामसुंदर भारती मानते हैं कि उनकी पार्टी की सूबे में सरकार नहीं है। लेकिन इससे वह हताश नहीं, उनका कहना है जियो और जीने दो। उनका ध्यान क्षेत्र में विकास और जनता की खुशहाली पर है।

Ramkrishna Vajpei
Published By Ramkrishna Vajpei
Published on: 7 April 2022 4:16 PM IST
X

Samajwadi Party Bachhrawan MLA रायबरेली के बछरांवा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते श्यामसुंदर भारती ये मानते हैं कि उनकी पार्टी की सूबे में सरकार नहीं बनी है। लेकिन इससे वह हताश नहीं है उनका कहना है जियो और जीने दो। उनका ध्यान क्षेत्र में विकास कार्यो और जनता की खुशहाली पर है। इसके अलावा वह जनता की समस्याओं का क्षेत्रीय स्तर पर ही निपटारा करने में यकीन रखते हैं। उनका कहना है सरकार अपना काम करे, हमें अपने निर्वाचन क्षेत्र में अपना काम करना है। क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर भारती से ख़ास बातचीत की रायबरेली के न्यूज़ट्रैक संवाददाता नरेंद्र सिंह ने।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story