×

Sant Kabirnagar PWD की जमीन पर नगरपालिका परिषद की डकैती, मचा हड़कंप

मामला खलीलाबाद नगरपालिका परिषद का है जिसने पी डब्लू डी की जमीन पर, मनमाने तरीक़े से अवैध कब्जा कर लिया, और कामर्शियल बिल्डिंग खड़ी कर दी, जिसमें आधी से अधिक सड़क समा गई

Ramkrishna Vajpei
Published on: 11 May 2022 2:41 PM IST
X

Sant Kabirnagar PWD सरकारी जमीनों पर भू माफियाओं के कब्जे की खबरें तो आए दिन आती रहती हैं लेकिन किसी सरकारी जमीन पर दूसरे विभाग के कब्जे की बात कुछ अलग और अटपटी सी है। संत कबीर नगर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक सरकारी विभाग ने दूसरे विबाग की जमीन पर कब्जा कर योगी सरकार को चुनौती दी है।

मामला खलीलाबाद नगरपालिका परिषद का है जिसने पी डब्लू डी की जमीन पर, मनमाने तरीक़े से अवैध कब्जा कर लिया, और कामर्शियल बिल्डिंग खड़ी कर दी, जिसमें आधी से अधिक सड़क समा गई और वाहनों के गुजरने के लिए पूरी सड़क सकरी होगई। बिल्डिंग बनाने का काम पिछले 3 महीने से चल रहा था, अब जब पीडब्ल्यूडी को अपनी जमीन पर अवैध कब्जे की खबर मिली तो पीडब्ल्यूडी विभाग हरकत में आया और पड़ताल में पता चला कि जमीन पर कब्जा किसी भूमाफिया ने नहीं खलीलाबाद नगर पालिका ने किया है तो चौंकने वाली बात थी। पीडब्लूडी ने नगर पालिका को नोटिस भेजकर, अवैध रूप से कराये गए निर्माण को ध्वस्त करने का आदेश दिया है, जिसके बाद से नगरपालिका से जुड़े लोगों की रातों की नींद, और दिन का चैन गायब हो गया है

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story