TRENDING TAGS :
Science Of Happiness: अब मिल गया खुश होने का राज, वीडियो देखें 85 साल की ये रिसर्च
Science Of Happiness: पचासी साल की मेहनत के बाद हावर्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने ख़ुशी का फ़ार्मूला निकाल लिया है। वह यह कहते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं कि कौन लोग ख़ुश होते हैं। कौन लोग खुश नहीं रह सकते हैं। इसके तमाम मानदंड और तमाम फ़ार्मूले तक उनकी पहुँच हो गई है।
Science Of Happiness: हर आदमी ख़ुशी की तलाश करता है। कई बार ख़ुशी की तलाश में उसे अप्रसन्नता भी हाथ लग जाती है। बावजूद इसके आदमी के शुरुआत से लेकर आज तक ख़ुशी की तलाश थमी नहीं है। पर हाल फ़िलहाल पचासी साल की मेहनत के बाद हावर्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने ख़ुशी का फ़ार्मूला निकाल लिया है। वह यह कहते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं कि कौन लोग ख़ुश होते हैं। कौन लोग खुश नहीं रह सकते हैं। इसके तमाम मानदंड और तमाम फ़ार्मूले तक उनकी पहुँच हो गई है। वैज्ञानिकों ने बताया है कि किस तरह के काम करने वाले लोग खुश रह सकते हैं। किस तरह के काम करने वाले लोगों को खुश रहने में दिक़्क़त पेश आती है।