×

Seema and Sachin Love Story: क्या सीमा हैदर को वापस भेजा जा सकता है पाकिस्तान ? देखें वीडियो

Seema and Sachin Love Story: दरअसल सोशल मीडिया पर यह प्रश्न “क्या सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजा जा सकता है?” खुब वायरल हो रहा है। भारत के संविधान के मुताबिक, जो भी व्यक्ति हमारे देश में आकर रहना चाहता है..

Durgesh Bhatt
Published on: 18 July 2023 9:41 PM IST (Updated on: 19 July 2023 8:54 AM IST)
X

Seema and Sachin Love Story: सीमा हैदर और सचिन मीणा (Seema and Sachin Love Story) की प्रेम कहानी इन दिनों भारत (India) के साथ-साथ पाकिस्तान (Pakistan) में भी चर्चा का विषय बनी हुई है। इन दोनों के विषय में जानने के लिए हर कोई बेताब है। आपको बता दें कि सीमा हैदर (Seema Haider) और सचिन (Sachin) की प्रेम कहानी ऑनलाइन गेम पबजी के जरिए शुरू हुई।

दरअसल सोशल मीडिया पर यह प्रश्न “क्या सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजा जा सकता है?” खुब वायरल हो रहा है। भारत के संविधान के मुताबिक, जो भी व्यक्ति हमारे देश में आकर रहना चाहता है, साथ ही हमारे संविधान को मानता है, तो उसकी अभिव्यक्ति की सुरक्षा करना हमारे देश का कर्तव्य और दायित्व है। हमारा देश गणतांत्रिक देश है, जिसके तहत संविधान को मानने वाले लोगों को सरकार भारत की नागरिकता प्रदान कर सकती है।



Durgesh Bhatt

Durgesh Bhatt

Next Story