×

Lucknow News: लखनऊ के बड़े इमामबाड़े से निकला शाही मेहंदी का जुलूस

Lucknow News: इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। जगह-जगह पुलिस के जवानों की तैनाती रही।

By
Published on: 26 July 2023 11:14 PM IST
X

Lucknow News: अज़ादारी का मरकज़ कहे जाने वाले अदब के शहर लखनऊ में हुसैनाबाद ट्रस्ट की जानिब से अपने रिवायती अंदाज़ में सात मोहर्रम के मौक़े पर शाही मेहंदी का जुलुस बड़े इमामबाड़े से छोटे इमामबाड़े तक अक़ीदतो अहतराम के साथ निकाला गया। जुलूस में शामिल मातमी बैंड ने नौहे की धुन बजाई। ऐसे में जियारत करने आए अजादार उस वक्त के बारे में सोच कर ही गमगीन हो उठे। बड़े इमामबाड़े से निकलकर यह जुलूस रूमी गेट और घंटाघर होते हुए छोटा इमामबाड़ा पहुंचा। इसके साथ सैकड़ों लोग चल रहे थे। यहां देर रात तक अजादारों की जियारत का सिलसिला चलता रहा। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। जगह-जगह पुलिस के जवानों की तैनाती रही।



Next Story