×

Shamli: बदमाश संजीव जीवा पर चला योगी सरकार का डंडा, संपत्ति की गई जब्त

कुर्क की गई जमीन की कीमत करीब सवा दो करोड़ रुपए हैं सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवा में कुर्की गई जमीन को ग्राम प्रधान के सुपुर्द कर देखरेख के लिए दिया गया है।

Pankaj Prajapati
Published on: 6 May 2022 6:18 PM IST
X

योगी आदित्यनाथ सरकार का अपराधियों माफियाओं पर नकेल कसने का अभियान जारी है...इसी कड़ी में शामली जनपद की सदर कोतवाली और आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाश संजीव जीवा की करीब 7 बीघा जमीन को कुर्क किया गया है.. कुर्क की गई जमीन की कीमत करीब सवा दो करोड़ रुपए हैं सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवा में कुर्की गई जमीन को ग्राम प्रधान के सुपुर्द कर देखरेख के लिए दिया गया है। इससे पहले भी कुख्यात बदमाश संजीव जीवा के ग्राम निवास आदमपुर में भी 21 बीघे जमीन जब्त की जा चुकी है !



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story