×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kannauj News: डिवाइडर से टकरा कर पलटा टेम्पो, युवक की मौत, एक घायल

Kannauj News: मोटरसाइकिल सवार को बचाने चक्कर में हुआ हादसा।

Pankaj Srivastava
Published on: 6 Aug 2023 11:11 AM IST
X

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में टैम्पो डिवाइडर से टकराकर पलट गया जिसमें सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
बताते चलें कि कोतवाली छिबरामऊ के ग्राम कुअँरपुर बनवारी निवासी रामरतन उर्फ गिल्लू पुत्र मकरन्द अपने साथी राज सिंह, हीरालाल निवासी कुअँरपुर बनवारी सुनील कुमार पुत्र निवासी महमूदपुर खास कोतवाली छिबरामऊ नौशाद पुत्र कुतुबुद्दीन मोहल्ला ग्रेसिगंज छिबरामऊ टैम्पो द्वारा जनपद औरैया के उमरैन डीजे का सामान खरीदने गया था।

घर वापस आते समय सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम ककरैया के पास बीती शाम मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में टैम्पो डिवाइडर से टकराकर पलट गया जिससे टैम्पो सवार युवक रामरतन उर्फ गिल्लू पुत्र मकरंद उम्र 40वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं दूसरा युवक नौशाद पुत्र कुतबुद्दीन गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे दो पुत्र धर्मवीर, शेर सिंह, तीन पुत्रियां गंगा, कोमल, नैना को छोड़ गया जिनका रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं टैम्पो चालक दीपू को पुलिस हिरासत में लेकर हादसे की पूछताछ कर रही है।

मांगलिक कार्यक्रमों में डीजे बजाता था-

परिजनों ने बताया कि मृतक की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। वह मांगलिक कार्यक्रमों में डीजे बजाकर व मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। अब इसके भी लाले पड़ जाएंगे।



\
Pankaj Srivastava

Pankaj Srivastava

Next Story