×

Cute Video Viral: लड़की ने कहा नानी को सेक्सी, उसके बाद जो हुआ, वीडियो देख कर बन जाएगा दिन

Cute video viral: वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की अपनी नानी का वीडियो बनती है। जिसमें वह उनसे कहती है। नानी आप आज बहुत सेक्सी लग रहे हो, फिर नानी इस बात को समझ नहीं पाती है और फिर दुबारा लड़की अपनी नानी से कहती है।

Anjali Soni
Written By Anjali Soni
Published on: 30 Oct 2022 3:03 PM IST
X

Cute video viral(video-social media)

Cute video viral: सोशल मीडिया पर अजब गजब वीडियो तेजी से वायरल होते रहते हैं। जिसे देख कर दिन ही बन जाता है। ज्यादातर ऐसे क्यूट और प्यारे वीडियो छोटे बच्चों के या बुजुर्ग लोगों के होते हैं। क्योंकि ज्यादा उम्र के लोग भी एक हद तक बच्चे ही बन जाते हैं। वह बच्चों की तरह छोटी-छोटी बातों में खुश हो जाते हैं और छोटी-छोटी बातों में उदास भी हो जाते हैं। हाल ही में एक बहुत ही क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें नाती अपनी नानी से कुछ ऐसा कहती है। फिर नानी बहुत ही मजेदार रिएक्शन देती है।

नानी के रिएक्शन ने जीता लाखों लोगों का दिल, वीडियो देख कर हर किसी के चेहरे पर आ जाए मुस्कान

वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की अपनी नानी का वीडियो बनती है। जिसमें वह उनसे कहती है। नानी आप आज बहुत सेक्सी लग रहे हो, फिर नानी इस बात को समझ नहीं पाती है और फिर दुबारा लड़की अपनी नानी से कहती है। आप आज बहुत सेक्सी लग रहे हो फिर नानी इस बात पर बहुत ही मजेदार रिएक्शन देती है। वह लड़की को गुस्से में बदतमीज कहती है और फिर सबको बताने लगती है। इसने मुझे सेक्सी कहा, नानी का रिएक्शन देखने लायक था और लड़की भी नानी का रिएक्शन देख कर हंसने लगती है।

यूजर्स का हुआ दिल खुश

इस क्यूटेस्ट वीडियो को सोशल मीडिया पर log.kya.sochenge नामक अकाउंट ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा आज तक सबसे क्यूट वीडियो, वीडियो को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। वीडियो पर अब तक 58 हजार लाइक्स आए है। यूजर्स वीडियो पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा नानी के इस जबरदस्त रिएक्शन ने तो दिल जीत लिया, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा अमेजिंग नानी सभी यूजर वीडियो पर दिल वाले इमोजी कमेंट कर रहे हैं।

Anjali Soni

Anjali Soni

Next Story