×

Consumer की जेब काटता FMCG कंपनियों का मायाजाल, दाम बढ़ने के साथ घट रहा वजन || Yogesh Mishra ||

The illusion of FMCG ये उत्पाद बनाने वाली कंपनियां दो तरफ से हमारी जेब काट लेती हैं एक तो कीमत बढ़ाती हैं और दूसरे वजन भी कम कर देती हैं जिससे उपभोक्ता दोनों तरफ से छला जाता है।

Yogesh Mishra
Published on: 8 Jun 2022 4:37 PM IST
X

The illusion of FMCG- Consumer की जेब काटता FMCG कंपनियों का मायाजाल, दाम बढ़ने के साथ घट रहा वजन || Yogesh Mishra ||महंगाई ने आप सबको जरूर परेशान कर रखा होगा। महंगाई ने आपका बजट जरूर बिगाड़ रखा होगा। लेकिन हम आप में से बहुत कम लोग ये जानते हैं कि ये उत्पाद बनाने वाली कंपनियां दो तरफ से हमारी जेब काट लेती हैं एक तो कीमत बढ़ाती हैं और दूसरे वजन भी कम कर देती हैं जिससे उपभोक्ता दोनों तरफ से छला जाता है। साबुन, डिटर्जेंट, टूथ ब्रश, शैम्पू, नूडल्स, डाबर हिन्दुस्तान आदि ने अपने उत्पादों के वजन को घटाना शुरू कर दिया है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story