Mirzapur News: 1600 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट, पर्यावरणीय लोक सुनवाई

Mirzapur News: मिर्जापुर जनपद में अदाणी समूह के तत्वाधान में ददरी खुर्द गांव में 1600 मेगावाट का पावर प्लांट स्थापित होने जा रहा है।

Brijendra Dubey
Published on: 11 April 2025 6:02 PM IST
X

Mirzapur News: सदर तहसील के ददरी खुर्द गांव में 1600 मेगावाट कोयला आधारित अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट स्थापित होगा। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यूपी के मिर्जापुर जनपद में अदाणी समूह के तत्वाधान में ददरी खुर्द गांव में 1600 मेगावाट का पावर प्लांट स्थापित होने जा रहा है। सदर तहसील क्षेत्र के ददरी खुर्द गांव में 1600 मेगावाट कोयला आधारित अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर स्थापित करने के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति को लेकर लोक सुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तत्वाधान में आयोजित किया गया। जिसमे सभी क्षेत्रवासी स्थानीय ग्रामीणों सहित पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल पहुंचे थे। मड़िहान के विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहाकि इस पावर प्लांट के लगने से क्षेत्र के लोगों को काफी रोजगार एवं जिले का विकास होगा। इस दौरान अपर जिला अधिकारी शिव प्रसाद शुक्ला एवं क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी सोनभद्र एवं अदाणी ग्रुप के अधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story