Failed Inventions: हत्या के जिम्मेदार ये विफल अविष्कार, आइये Video में देखें ये खास रिपोर्ट

Failed Inventions: इन अविष्कारों से आज हम कितने फ़ायदे उठा रहे हैं पर इन अविष्कारों की खोज ने ना जाने कितनों की जान ले ली है।आज ऐसे ही अविष्कारों की बात करेंगें जो लोगों की हत्या के ज़िम्मेदार है।

Akshita
Written By Akshita
Published on: 12 Sep 2023 2:32 AM GMT
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

Failed Inventions: हमने बचपन में विज्ञान और उसके अविष्कार पर कई बार निबंध लिखें हैं।इसमें एक कहावत है -‘ आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है।’ यह कहावत काफी लोकप्रिय है। जिसका अर्थ यह है कि मनुष्य अपनी आवश्यकता के अनुसार चीजों का निर्माण करता रहता है ।जिससे अविष्कार होते रहते हैं । आज आप अपने आस पास जितने भी वस्तुएँ देख रहे हैं वे सभी इन ज़रूरतों का ही परिणाम हैं ।

पर इन अविष्कारों की खोज सिर्फ़ एक दिन की नहीं है , बल्कि इनको बनाने में साल -साल तक लग गए हैं ।उसके बाद ये अविष्कार हमारे सामने ज़रूरत की वस्तु बने हैं ।इन अविष्कारों से आज हम कितने फ़ायदे उठा रहे हैं पर इन अविष्कारों की खोज ने ना जाने कितनों की जान ले ली है।आज ऐसे ही अविष्कारों की बात करेंगें जो लोगों की हत्या के ज़िम्मेदार है।

हॉरेस लॉसन हन्ली

हॉरेस का जन्म अमेरिका के समर काउंटी में 29 दिसंबर, 1823 को हुआ। उन्होंने हाथ से चलने वाली पनडुब्बी का आविष्कार किया था। हालांकि, इसे जैसे ही समंदर में उतारा गया, उसी दौरान उनकी पनडुब्बी समुद्र में डूब गई थी, जिसमें वो भी अपने क्रू-मेंबर्स के साथ मौजूद थे। इस हादसे में उनकी मौत हो गई थी।

हेनरी स्मोलिंस्की

हमने आज तक उड़ने वाली कार को नहीं देखा है । पर हेनरी स्मोलिंस्की को उड़ने वाली कार बनाने की ठानी। 1973 में उन्होंने यह आविष्कार किया था, जिसका नाम उन्होंने 'एवीई मिजार' रखा था। परीक्षण के लिए उन्होंने जैसे ही हवा में उड़ाया, कार दुर्घटना ग्रस्त हो गयी और हेनरी की मौत हो गयी।

फ्रांज रीचेल्ट

ऑस्ट्रिया में जन्मे फ्रांज रीचेल्ट ने 33 साल की उमर में विंगसूट का आविष्कार करने का सोचा । उन्होंने इसे तैयार भी कर लिया । पर टेस्टिंग के लिए रीचेल्ट ने पेरिस के एफिल टावर को चुना।और यहाँ से टेस्टिंग के समय कूदने के दौरान उनकी मौत हो गई थी।

मैरी क्यूरी

मैरी क्यूरी का नाम आपने विज्ञान की किताब में अवश्य पढ़ा होगा।ये भौतिकविद और रसायनशास्त्री दोनों थी।इन्होंने रेडियम और पोलोनियम नामक दो तत्वों की खोज की थी।इनकी खोज का इन्हें अंदाज़ा नहीं था कि यह कितना ख़तरनाक होगा।खोज के दौरान ही उनके शरीर पर इसका बुरा प्रभाव पड़ा था, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई थी।

विलियम बुलोक

अमेरिका के ग्रीनविले में जन्मे विलियम बुलोक ने रिचर्ड मार्च होई की बनायी गयी 'रोटरी प्रिंटिंग प्रेस' में सुधार किया था।जिसकी वजह से ही प्रिंटिंग इंडस्ट्री में क्रांतिकारी परिवर्तन आया था। हालांकि मशीन को ठीक करने के दौरान उसमें फंसकर उनकी मौत हो गई थी।

मैक्स वेलियर

मैक्स वेलियर जर्मनी के रहने वाले थे। वे जर्मनी में साल 1930 में एक रॉकेट का आविष्कार कर रहे थे, जो ऑटोमोबाइल्स को रफ्तार दे सकता था, पर टेस्टिंग के दौरान ये फट पड़ा और मैक्स की मौत हो गयी।

एलेक्जेंडर बोग्डानोव

आज जो रक्त के देने या लेने की क्रिया मेडिकल साइंस में की जाती है।इसे बताने वाले एलेक्जेंडर ही थे ।शुरुआत में इन्हें थोड़ी सफलता भी मिली थी ।पर जब वे एक स्टूडेंट पर रिसर्च कर रहे थे और खुद को रक्त चढ़ाने की कोशिश की तो मलेरिया और टीबी से पीड़ित उस स्टूडेंट के रोगों से वे भी पीड़ित हो गए और अंत में उनकी मौत हो गयी।

Monika

Monika

Next Story