×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Video Viral: 'भैया या अंकल' कहकर बुलाने से परेशान ड्राइवर की अनोखी अपील, आप भी जानिए पूरा माजरा

Video Viral: 'भैया या अंकल' कहकर बुलाने से परेशान एक ड्राइवर ने इससे बचने के लिए एक तगड़ा आईडिया इजाद किया है। इससे लोगों को बिना कहे उसके दिल का दर्द पता चल रहा है। ड्राइवर ने बहुत ही अनोखी अपील करते हुए अपनी कार की फ्रंट सीट के पीछे ऐसी बात लिखवाई है।

Anjali Soni
Written By Anjali Soni
Published on: 30 Sept 2022 7:37 PM IST
Video Viral: भैया या अंकल कहकर बुलाने से परेशान ड्राइवर की अनोखी अपील, आप भी जानिए पूरा माजरा
X

Uber Driver Notice Viral: आपने कभी गाड़ी या कैब बुक या किराये पर जरूर की होगी.. जब ड्राइवर अनजान होता है तो सभी उसको 'भैया या अंकल' कहकर ही बुलाते हैं। लेकिन कई बार ड्राइवर को भैया या अंकल कहकर बुलाने बुरा लगता है। क्योंकि चाहे छोटा हो या बड़ा, लड़का हो या लड़की सभी उनको इसी नाम संबोधित करते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक उबर ड्राइवर द्वारा की गई अनोखी पहल अब जमकर सुर्खियां बटोर रही है। जिसके बाद लोग इस पोस्ट पर खूब मजे ले रहे हैं। जबकि कई लोग इस ड्राइवर की भावना का ख्याल करते नज़र आ रहे हैं। चलिए हम आपको बताते हैं आखिर क्या है ये पूरा माजरा....

भैया या अंकल' कहकर बुलाने से परेशान ड्राइवर:

'भैया या अंकल' कहकर बुलाने से परेशान एक ड्राइवर ने इससे बचने के लिए एक तगड़ा आईडिया इजाद किया है। इससे लोगों को बिना कहे उसके दिल का दर्द पता चल रहा है। ड्राइवर ने बहुत ही अनोखी अपील करते हुए अपनी कार की फ्रंट सीट के पीछे ऐसी बात लिखवाई है। जिसके फोटो अब जमकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस उबर ड्राइवर ने ऐसा इसलिए लिखा क्योंकि उन्हें खुद को भैया या अंकल बुलवाना अच्छा नहीं लगता है। आप भी इस फोटो को देखकर उस ड्राइवर के दुख को समझ पाएंगे। उस ड्राइवर ने अपने साथ पता नहीं कितने ड्राइवरों की इस समस्या से निजात दिलाई होगी।

ड्राइवर की इस क्रिएटिविटी की लोग कर रहे हैं तारीफ़:

बता दें सोशल मीडिया पर ये फोटो जबरदस्त रूप से वायरल हो रही है। इसे ट्विटर यूजर सोहिनी एम ने सबसे पहले साझा किया है। इस फोटो में कार की सीट के कवर पर चिपका ये नोट देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी। उस ड्राइवर ने इंग्लिश में लिखा Dont Call Me Bhaya & Uncle... इस फोटो पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं..एक ट्विटर यूज़र ने लिखा अगर आपको भैया या अंकल ना कहकर बुलाए तो क्या 'बॉस' कहकर बुलाए। वहीं एक अन्य ट्विटर यूज़र ने लिखा कि ''हमें ड्राइवर को ड्राइवर साहब कहकर बुलाना चाहिए इससे उसे काफी ख़ुशी मिलेगी''

इसके बाद इस फोटो पर उबर ने भी एक मजेदार ट्वीट करते हुए जवाब दिया है। उबर ने इसके रिप्लाई में लिखा है कि 'जब आपको ड्राइवर को बुलाना है तो आप उबर एप्प में उसका नाम देख सकते हैं।' उसको उसी नाम से संबोधित कर सकते हैं....



\
Anjali Soni

Anjali Soni

Next Story