×

Banda News :लाठी-डंडों से पीट-पीटकर युवक की हत्या के मामने में दो गिरफ्तार

Banda News : खेत में जानवर जाने को लेकर हुए विवाद में दबंग ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी थी।

Anwar Raja Ranu
Published on: 21 July 2023 5:26 PM IST
X

Banda News : बांदा। लाठी-डंडों से पीट-पीटकर युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो को किया गिरफ्तार। खेत में जानवर जाने को लेकर हुए विवाद में दबंग ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी थी।

मुख्य अभियुक्त गुड्डू खां उर्फ हनीफ पर पहले से बलात्कार, चोरी और गुंडा एक्ट सहित तमाम धाराओं में 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। एएसपी ने बताया कि घटना में शामिल एक अभियुक्त नाबालिग है, इस पर भी नियमानुसार कार्रवाई कराई जा रही है। कल खेत में जानवर जाने को लेकर हुए विवाद में लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अभियुक्तों ने बृजमोहन की हत्या कर दी थी। मामला बिसंडा थाना अंतर्गत चैसड़ गांव का है। अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि एक और आरोपी की लताश की जा रही है। जल्द ही उसे भी अरेस्ट कर लिया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग अदालत से की जाएगी।

Anwar Raja Ranu

Anwar Raja Ranu

Next Story