×

Urfi Javed Video: चंद भर के कपड़ों से उर्फी जावेद ने बनाया नया लुक, वीडियो देख फैंस के उड़े होश

Urfi Javed Video: वायरल वीडियो में उर्फी एक बार फिर बोल्ड और अलग अवतार में नजर आईं। वीडियो में उर्फी ने ब्लैक स्ट्रीप्स को अपने शरीर पर लपेट कर ड्रेस बना रखा है। सिर्फ कुछ ही कपड़ा उनके शरीर पर है।

Anjali Soni
Written By Anjali Soni
Published on: 14 Dec 2022 11:06 AM IST
Urfi Javed Video
X

Urfi Javed Video(video-social media)

Urfi Javed Video: एक्ट्रेस उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर आए दिन सुर्खियां में रहती है। ये अपने अतरंगी कपड़ों के चलते चर्चा में बनी रहती हैं। इंटरनेट पर अपने बोल्ड अंदाज से सबके होश उड़ा देती है। फेमस एक्ट्रेस उर्फी अपने कपड़ों के साथ कुछ न कुछ प्रयोग करती रहती हैं, जिसे देख कर हर कोई हैरान हो जाता है। इसके चलते कुछ लोग उन्हें ना पसंद भी करते हैं, और कुछ लोगों को इनका अलग अंदाज काफी पसंद होता है। उर्फी के एक्सपेरिमेंट काफी देखने लायक होते हैं, कभी घड़ी से बनाना, तो कभी साइकिल की चेन से, या कभी टॉपलेस लुक में नजर आती है। हाल ही में उर्फी का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है।

उर्फी ने अपने शरीर पर लपेटी ब्लैक स्ट्रीप्स, बोल्ड लुक देख दीवाने हुए फैंस

वायरल वीडियो में उर्फी एक बार फिर बोल्ड और अलग अवतार में नजर आईं। वीडियो में उर्फी ने ब्लैक स्ट्रीप्स को अपने शरीर पर लपेट कर ड्रेस बना रखा है। सिर्फ कुछ ही कपड़ा उनके शरीर पर है, बाकि सब ऐसे ही नजर आ रहा है। वीडियो में उनका लुक काफी अलग है, वीडियो में वह एक्सप्रेशन भी दे रही है। जो कि बहुत कमाल है, परफेक्ट मेकअप से उन्होंने अपने इस लुक को कम्प्लीट किया है। उर्फी का यह नया लुक उनके कई फैंस को पसंद आ रहा है तो वहीं कई ऐसे भी हैं जिन्हे उर्फी लुक ना पसंद आ रहा है।

इस बोल्ड वीडियो को उर्फी ने सोशल मीडिया पर खुद शेयर किया है। वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा बेशर्म, अरुचिकर, अशिष्ट लेकिन फिर भी बहुत सुंदर, वीडियो पर अब तक 218,702 लाइक्स आ चुके हैं। वीडियो पर यूजर मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं, एक यूजर ने लिखा अगली आने वाली ड्रेस बनेगी चम्मच, गिलास, जूते के बर्तन, नॉन स्टिक तवा कढ़ाई, गैस बर्नर, डायपर, सूटकेस, झाड़ू, डालडा, सूरजमुखी तेल के पैकेट, चूड़ियाँ आदि, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा हर दिन उर्फी आप शॉक कर देती हो, आपकी सुंदरता तो बढ़ती रहती है।



Anjali Soni

Anjali Soni

Next Story