×

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का सात को लखनऊ में हल्ला बोल, केंद्र और सूबे की भाजपा सरकारों को बनाया निशाना

कांग्रेस का आरोप है कि पांच राज्यों के चुनाव के बाद अब सरकार फिर से गरीबों की जेब पर डाका डाल रही है। फिर से हर रोज पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने लगे हैं।

Ramkrishna Vajpei
Published on: 6 April 2022 7:14 PM IST
X

Congress protest वीओ देश में तेजी से बढ़ रही महंगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार को घेरने जा रही है। कांग्रेस का आरोप है कि पांच राज्यों के चुनाव के बाद अब सरकार फिर से गरीबों की जेब पर डाका डाल रही है। फिर से हर रोज पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने लगे हैं, अभी तक इसमें 10 रुपये की वृद्धि हो चुकी है। टोल टैक्स भी 10 से 18 प्रतिशत तक बढ़ गया है। कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ सात अप्रैल को लखनऊ में प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस के लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महंगाई के खिलाफ बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि उपचुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों को घटाया क्योंकि उन्हें पांच राज्यों के चुनाव में हार का डर सताने लगा था। लेकिन जैसे ही पांच में चार राज्यों के चुनाव में उन्हें जीत मिली भाजपा सरकार ने फिर से जनता की जेब पर डाका डालना शुरू कर दिया है। गौरव वल्लभ ने यह भी कहा कि यह सरकार चंद पूजीपतियों के लिए कार्य कर रही है इन्हें आम जनता से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा महंगाई से जनता कराह रही है लेकिन इस सरकार के कानों में जू नहीं रेक रही है। गौरव वल्लभ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ आवाज उठाएगी। उनके नेता संसद में भी बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार से जवाब मांग रहे हैं।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story