×

Pilibhit News: महिला ने अपने सुहाग को कुल्हाड़ी से काट डाला, हत्या कर पति के शव के पांच टुकड़े कर नहर में फेंका

Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत जनपद में एक महिला ने अपने पति की सोते समय चारपाई से बांधकर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। उसके बाद उसके शव को 5 भागों में विभाजित कर नहर में फेंक दिया।

Pranjal Gupata
Published on: 28 July 2023 6:58 PM IST
X

Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत जनपद में एक महिला ने अपने पति की सोते समय चारपाई से बांधकर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। उसके बाद उसके शव को 5 भागों में विभाजित कर नहर में फेंक दिया। इस नृशंस हत्या से पूरे जनपद में हड़कंप मचा रहा। पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके का जायजा लेकर मामले की तहकीकात की।

मंगलवार से लापता था रामपाल नाम का शख्स, टुकड़ों में मिली लाश

मामला पीलीभीत जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शिवनगर गांव का है। जहां गांव के रहने वाले रामपाल मंगलवार सुबह से घर से लापता थे। युवक के पुत्र सोमपाल ने पुलिस को तहरीर देकर युवक के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शक के आधार पर जब गुरुवार को पुलिस ने लापता हुए युवक की पत्नी दुलारो देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो पत्नी ने पुलिस की सख्ती के आगे अपने ही पति की हत्या का राज खोल दिया। पुलिस पूछताछ के दौरान युवती ने पुलिस को बताया कि सोमवार देर रात उसने सोते वक्त अपने पति की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद शव को 5 हिस्सों में बांटकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवनगर के नजदीक बहने वाली निगोही ब्रांच नहर में फेंक दिया था। पुलिस शव के टुकड़े तलाश कर रही है। इस पूरे मामले पर आलाधिकारियों के निर्देशन में पुलिस गहनता से पड़ताल और कार्रवाई कर रही है।

Pranjal Gupata

Pranjal Gupata

Next Story