×

योगी की पूजाः Yogi Baba मेरे श्रीराम Agra की बेटी रोज करती है तस्वीर की पूजा

आगरा की बेटी राधिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भगवान मानती है । बेटी राधिका मुख्यमंत्री योगी की दीवानी है । मंदिर में मुख्यमंत्री की तस्वीर रखती है ।

Rahul Singh
Report Rahul SinghPublished By Ramkrishna Vajpei
Published on: 20 April 2022 7:05 PM IST
X

मुख्यमंत्री योगी जी मेरे श्रीराम है । उनसे मिलना , बात करना मेरा सपना है । ये कहना है आगरा की बेटी राधिका का । मीडिया से बात करते हुए राधिका भावुक हो गई और कहा कि मैं अपने भगवान से मिलना चाहती हूँ । उनसे बात करना चाहती हूँ । आगरा की बेटी राधिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भगवान मानती है । बेटी राधिका मुख्यमंत्री योगी की दीवानी है । मंदिर में मुख्यमंत्री की तस्वीर रखती है । सुबह शाम उनकी पूजा करती है । बेटी राधिका की उम्र 12 साल है । राधिका क्लास सेवंथ में पढ़ती है । राधिका को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कलयुग का राम मानती है । उन्हें भगवान श्रीराम की तरह समझती है । राधिका का कहना है कि वो टीवी में योगी जी का हर कार्यक्रम देखती है । राधिका का कहना है योगी जी के पास हर सवाल का जबाव रहता है । जैसे कोई भगवान को जवाब नही दे पाता है । उसी तरह योगी जी के सामने भी कोई बोल नही पाता । राधिका का कहना है कि योगी जी आज वो कर काम कर रहे है जो भगवान करते है । योगी जी बहन ,बेटियो की रक्षा कर रहे है । माफिया पर बुलडोजर चलवा रहे है । गुंडे , बदमाश उनसे डर रहे है । इसलिए मैं उन्हें भगवान मानती हूँ । मंदिर में उनकी तस्वीर रखकर पूजा करती हूँ । राधिका के ऐसे करने से उनके माता प्रवेश तोमर और पिता मनोज तोमर बेहद खुश है । उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है ।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story