TRENDING TAGS :
Viral Video: चिड़िया को बांधकर डंडो से पीट रहा शख्स, पेटा ने रखा इनाम
Viral Video: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा। इसमें युवक पक्षी को पीटता नज़र आ रहा।
Viral Video (Photo: Social Media)
Viral Video: सोशल मीडिया में एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक जल्लाद की तरह एक पक्षी को लटका रखा है। उसे डंडे से पीट रहा है। पेटा इंडिया ने इस युवक की पहचान बताने के लिए इनाम दे रहा है। एक ट्वीट में लिखा कि इस वीडियो में एक छोटे से बगुला को बार-बार छड़ी से पीटने वाले अपराधी के बारे में जानकारी रखने वाले किसी भी व्यक्ति से पेटा इंडिया की पशु आपातकालीन हेल्पलाइन 9820122602 या Info@petaindia.org पर संपर्क करने की अपील की जा रही है। जो पहचान बतायेगा उसे पचास हजार का इनाम दिया जायेगा।
Next Story