TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow Ka Famous Chaat: चटोरे लोगों के लिए गुड न्यूज, एक बार खाएं ये चाट हो जाएंगे मुरीद

लखनऊ की धड़कन कहे जाने वाले हजरतगंज में काफी के साथ बहुत कुछ मिलता है। यहां की शाम मशहूर है। जिसमें सबसे अधिक मशहूर है बास्केट चाट आइये आपकी मुलाकात इस खास बास्केट चाट से कराते हैं

Ramkrishna Vajpei
Published By Ramkrishna Vajpei
Published on: 12 April 2022 8:02 PM IST (Updated on: 12 April 2022 8:04 PM IST)
X

Zaika lucknow ka लक्ष्मण की नगरी लखनऊ में तरह तरह के जायकों की भरमार है। अगर यहां नवाबी दौर में आए मुगलई जायके हैं तो देसी हिन्दुस्तानी जायकों की भी भरमार है। जिसमें सबसे पसंदीदा है लखनऊ की चाट वैसे चाट के शौकीनों के मामले में नाम तो सिर्फ महिलाओं का लिया जाता है लेकिन आदमी भी इसमें पीछे नहीं हैं। यहां आपको पंडित जी की चाट, तिवारी जी की चाट, चौक की चाट, लखनऊ की चाट से लेकर सैकड़ों किस्म की चाट मिलेंगी। अगर लखनऊ के हजरतगंज में घूमने निकले हैं और अपनी शाम को चटपटी बनाना चाहते हैं तो एक और खास जगह है रॉयल कैफ़े.. नाम से धोखा मत खाइये। काफी के साथ यहां बहुत कुछ मिलता है जिसमें मशहूर है यहां की बास्केट चाट आइये आज आपकी मुलाकात इस खास बास्केट चाट से कराते हैं



\
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story