×

T20 World CUP 2021: वेस्टइंडीज-इंग्लैंड में सुपर 12 का दूसरा मुकाबला, जानें कब कहां कितने बजे से होगा मैच और Playing 11

वेस्टइंडीज ने पिछले आईसीसी टी20 विश्व कप 2016 में इंग्लैंड को फाइनल में हार कर टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था।

Divyanshu Rao
Written By Divyanshu Rao
Published on: 20 Oct 2021 5:05 PM IST
T20 World CUP
X

बल्लेबाजी करते क्रिस गेल (फोटो:सोशल मीडिया)

ICC Men's T20 World CUP 2021: आईसीसी टी20 मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2021 सुपर 12 का दूसरा मैच पिछले टी20 विश्व कप (T20 World CUP 2021) के विजेता और उपविजेता टीम के बीच खेला जाएगा। टी20 विश्व कप के सुपर 12 का दूसरा मैच वेस्टइंडीज और इंग्लैड (West Indies vs England) के बीच खेला जाएगा। चलिए जानते हैं वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच यह मैच कब कहां कितने बजे से खेला जाएगा। और साथ ही जानेंगे क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइिंग इलेवन।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में सुपर 12 के वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड मैच का पुरा विवरण (Super 12 Match West Indies vs England)

आईसीसी टी20 विश्व कप 2021(ICC T20 World CUP 2021): सुपर 12 का दूसरा मैच वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा।

तारीख (Date): 23 अक्टूबर 2021

समय (Time): भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरु होगा।

स्थान( Venue): यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

मैच का लाइव प्रसारण (Live Streaming): वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच यह लाइव मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

वेस्टइंडीज का पहला मुकाबला विश्व कप 2016 की उपविजेता टीम से

वेस्टइंडीज ने पिछले आईसीसी टी20 विश्व कप 2016 में इंग्लैंड को फाइनल में हार कर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World CUP 2021) पर कब्जा किया था। वेस्टइंडीज का टी20 क्रिकेट में बैंटिग और बॉलिंग दोनों ही अटैक काफी मजूबत है। वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी क्रम की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम में क्रिस गेल, डेयर ब्रावो, शिमरोन हेटमायर, आद्रें रसेल, डीजे ब्रावो, कीरोन पोलॉर्ड,जेस होल्डर बल्लेबाज है। ये बल्लेबाज अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से किसी भी टीम हरा सकते हैं। क्रिस गेल ने टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक रन बनाए हैं। वहीं मध्य क्रम की बात करें को डीजे ब्रावो, कीरोन पोलार्ड और आंद्रे रसेल बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। यह तीनों ही बल्लेबाजी वेस्टइंडीज टीम के लिए टी20 क्रिकेट में मध्य ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी करते हैं।

वहीं वेस्टइंडीज के गेंदबाजी आक्रामण की बात करें को शेल्डन कॉटरेल, रवि रामपाल गेंदबाजी की शुरुआत दिख सकते हैं। शेल्डन कॉटरेल ने 34 टी20 इंटनेशनल मुकाबले खेले हैं जिसमें शेल्डन कॉटरेल ने 7.85 की इकोमॉनी से 42 विकेट चटकाए हैं। वहीं मध्य ओवरों में रविराम अपनी स्विंग से विपक्षी बल्लेबाजों को आउट कर वेस्टइंडीज की टीम में वापसी कराते हैं।

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइिंग इलेवन (West Indies Probable Playing 11)

1- Kieron Pollard (किरॉन पोलार्ड)

2- Kieron Pollard (किरॉन पोलार्ड)

3- Darren Bravo (डैरेन ब्रावो)

4- Evin Lewis (इविन लुईस)

5- Shimron Hetmyer (शिमरेन हेमीमीर)

6- Andre Russell (आंद्रे रसेल)

7- Dwayne Bravo (ड्वेन ब्रावो)

8- Sheldon Cottrell (शेल्डन कॉटरेल)

9- Jason Holder (जेसन होल्डर)

10- Hayden Walsh Jr. (हेडन वॉल्श जूनियर)

11- Ravi Rampaul (रवि रामपॉल)

वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी करते हुए (फोटो:सोशल मीडिया)

इंग्लैंड का बल्लेबाजी और गेंदबाजी अटैक मजबूत

वहीं अगर इंग्लैंड टीम की बात करें को इंग्लैंड का बल्लेबाजी आक्रामण काफी मजबूत है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने आईपीएल के दूसरे चरण में यूएई में अच्छी बल्लेबाजी की थी। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के लिए मोईन अली बल्लेबाजी करेंगे। मोईन अली ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी कि थी। जिसके बाद इंग्लैंड के फैंस को उम्मीद होगी कि मोईन अली टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करेंगे।

वहीं इंग्लैंड का गेंदबाजी आक्रामण भी काफी अच्छा है। टाइमल मिल्स और टॉम करन इंग्लैंड की से गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे। ये दोनों ही गेंदबाजी इंग्लैंड को पहले 6 ओवरों में विकेट दिलाते हैं। टॉम करन ने इंग्लैंड के लिए 30 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें टॉम करन ने 9.25 की इकोनॉमी से 29 विकेट लिए हैं। टी20 विश्व कप 2016 में वेस्टइंडीज टीम से मिली हार का बदला इंग्लैंड टीम सुपर के दूसरे मुकाबले में लेना चाहेगी।

इंग्लैंड टीम की संभावित प्लेइिंग इलेवन (England Probable Playing 11)

1- Eoin Morgan (इयोन मोर्गन)

2- Jason Roy (जेसन रॉय)

3- लियम लिंगस्टोन

4- Moeen Ali (मोईन अली)

5- Chris Woakes (क्रिस वोक्स)

6- Jonny Bairstow (जॉनी बैरिस्टो)

7- Jos Buttler (जोस बटलर)

8- Adil Rashid (आदिल रशीद)

9- Mark Wood (मार्क वुड)

10- Tom Curran (टॉम कुर्रन)

11- Chris Jordan (क्रिस जॉर्डन)

ICC Men's T20 World CUP 2021,icc men's t20 world cup 2021 latest news, t20 world cup 2021 west indies squad, t20 world cup 2021 west indies vs england, t20 world cup 2021 west indies vs england match, t20 world cup 2021 west indies vs england match today, t20 world cup 2021 west indies vs england match today live, t20 world cup 2021 west indies vs england match today live score, west indies vs england match live streaming, west indies vs england live match watch, west indies vs england t20 world cup 2021,west indies vs england t20 world cup players list



Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story