×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

T20 World CUP 2021: जानें किन खिलाड़ियों का हुआ पत्ता साफ, सुपर 12 में भारत का दूसरा मुकाबला न्यूज़ीलैंड के साथ

आईसीसी टी20 विश्वकप 2021 में भारत की बेहद खराब शुरुआत रही है। सुपर 12 के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को अपनी सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान से करारी हार का सामना करना पड़ा है।

Divyanshu Rao
Written By Divyanshu Rao
Published on: 27 Oct 2021 6:03 PM IST
T20 World CUP 2021: जानें किन खिलाड़ियों का हुआ पत्ता साफ, सुपर 12 में भारत का दूसरा मुकाबला न्यूज़ीलैंड के साथ
X

ICC T20 World CUP 2021: आईसीसी टी20 विश्वकप 2021 में भारत ने अपनी काफी खराब शुरुआत की। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के साथ मैच खेलकर टी20 विश्वकप में अपना आगाज किया। लेकिन इस मैच में भारत को पाकिस्तान से 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। सुपर 12 में भारत का अगला मैच न्यूज़ीलैंड india vs new zealand t20 world cup 2021 match) की टीम से है। चलिए जानते हैं भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच यह मैच कब कहां कितने बजे से खेला जाएगा। इसके साथ ही जानेंगे भारत के लिए यह मैच कितना महत्वपूर्ण है।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में सुपर 12 का 28वां मैच भारत बनाम न्यूज़ीलैंड (India VS New Zealand T20 World CUP Match 2021)

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World CUP 2021): सुपर 12 का 28वां मैच भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा।

तारीख (Date): 31 अक्टूबर 2021

समय (Time): भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से यह मुकाबला खेला जाएगा।

स्थान (Venue): यूएई (UAE) का दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium)

मैच का लाइव प्रसारण (India VS New Zealand Live Streaming): आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार डिज्नी प्लस पर देख पाएंगे।

भारत ने इस वर्ल्ड कप में बेहद खराब शुरुआत की

आईसीसी टी20 विश्वकप 2021 में भारत की बेहद खराब शुरुआत रही है। सुपर 12 के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को अपनी सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान से करारी हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान ने टीम इंडिया को सुपर 12 में मुकाबले में 10 विकेटों से हराकर प्वाइंट टेबल में सबसे निचले स्थान पर धकेल दिया।

भारत का रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बहुत खराब रहा है

सुपर 12 में भारत का अगला मैच न्यूज़ीलैंड (india vs new zealand t20 world cup head to head) टीम से है। अगर टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड के आईसीसी टी20 विश्व कप में रिकॉर्ड की बात करें, तो भारत का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। भारत ने न्यूज़ीलैंड के साथ दो मुकाबले खेले हैं। दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं आपको बता दें पाकिस्तान से हार मिलने के बाद भारत के पास आईसीसी टी20 विश्व कप में बने रहने के लिए सिर्फ एक ही विकल्प है कि वह न्यूज़ीलैंड को हराए और इस टूर्नांमेंट में अपनी जगह कायम रखें। आपको बता दें 31 अक्टूबर को होने वाले मैच में टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड से हार जाता है तो भारत इस टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा।

केन विलियमसन और विराट कोहली (फोटो:सोशल मीडिया)

कोहली और टीम मैनेजमेंट के लिए भारतीय टीम की गेंदबाजी बनी सिरदर्दी

अगर हम भारत की बैंटिग और बॉलिंग (indian bowling records) की बात करें तो भारतीय कप्तान विराट कोहली और टीम मैंनेजमेंट टीम इंडिया की बॉलिंग को लेकर अधिक चिंतित होंगे। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज एक विकेट भी पाकिस्तान टीम का नहीं गिरा पाए थे। टीम इंडिया के सभी गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए। जिसके कारण टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम मैंनेजमेंट के लिए अधिक सिर दर्दी बने हुए हैं। नतीजतन भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ पांच ही गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरना पड़ा था। जिसके बाद टीम इंडिया को विकेट न मिलने पर 6 गेंदबाज की कमी खली।

क्रिकेट जानकारों और क्रिकेट एक्सपर्ट की मानें को टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल करना चाहिए। शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल के 14 सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं शार्दुल ने इंग्लैंड दौरे पर भी अच्छी गेंदबाजी की थी।

वरुण चक्रवर्ती की जगह अश्विन को टीम में मिलेगी जगह

वहीं क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि वरुण चक्रवर्ती की जगह रविंद्र चंद्र अश्विन को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम में जगह दी जाएं। एक्सपर्ट का मानना है कि अश्विन अपने अनुभव का इस्तेमाल कर टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जीत दिला पाएंगे।

अब देखना होगा कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और टीम मैंनेजमेंट किन गेंदबाजों के साथ न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगा।

टीम इंडिया की संभावित प्लेंइिग इलेवन (Team India Probable Playing 11)

1- विराट कोहली (कप्तान)

2- रोहित शर्मा (उपकप्तान)

3- केएल राहुल

4- सुर्यकुमार यादव

5- ऋषभ पंत

6- रविंद्र जडेजा

7- रविद्र चंद्र अश्विन

8- शार्दुल ठाकुर

9- जसप्रीत बुमराह

10- मोहम्मद शमी

11- भुवनेश्वर कुमार

ICC t20 World CUP 2021, india vs new zealand t20 world cup 2021 match, india vs new zealand t20 world cup 2021 match prediction,india vs new zealand t20 world cup 2021 match prediction today, india vs new zealand t20 world cup 2021 match prediction today, india vs new zealand t20 head to head wiki,india vs new zealand t20 record list,india vs new zealand t20 history, india vs new zealand t20 world cup 2021 match, india vs new zealand t20 world cup head to head,india vs new zealand t20 world cup head to head record,india vs new zealand t20 world cup record,india vs new zealand t20 world cup 2021, india vs new zealand t20 world cup 2021 date,india vs new zealand t20 world cup 2021 date today, india vs new zealand t20 world cup 2021 date today live, india vs new zealand t20 world cup 2021 match playing 11, india vs new zealand t20 world cup 2021 match playing 11 today,india vs new zealand t20 world cup 2021 pitch report,india vs new zealand t20 world cup 2021 pitch report today



\
Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story