×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

T20 World CUP 2021: कोहली के लिए टॉस जीतना विराट चुनौती, जानें क्या कहती हैं दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच रिपार्ट

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 12 में 28 मैच भारत बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच होगा।

Divyanshu Rao
Written By Divyanshu Rao
Published on: 28 Oct 2021 4:43 PM IST
T20 World CUP 2021
X
भारतीय कप्तान विराट कोहली और न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (डिजाइन फोटो:न्यूज़ट्रैक)

ICC T20 World CUP 2021: आईसीसी टी20 विश्वकप 2021 में सुपर 12 (icc t20 world cup 2021 super 12 match) के मुकाबले खेले जा रहे हैं। भारत और न्यूज़ीलैंड (india vs new zealand t20 world cup) के बीच सुपर 12 का 28वां मैच 31 अक्टूबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया पिछले मैच में पाकिस्तान से मिली करारी हार को भूलाकर इस मैच के लिए मैदान पर उतरेगी। चलिए जानते हैं कोहली के लिए इस मैच में टॉस कितना अहम होगा, और इसके साथ ही पिच रिपोर्ट के बारे में जानेंगे...

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 12 में 28 मैच भारत बनाम न्यूज़ीलैंड (india vs new zealand t20 world cup) Match) के बीच होगा। टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच यह मैच यूएई (UAE) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम कि पिच रिपोर्ट (Dubai International Stadium Pitch Report)

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर 12 में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के पिच रिपोर्ट की बात करें तो इस मैदान पर अब तक तीन मुकाबले खेले गए हैं। इन तीनों मुकाबले में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है।

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस (dubai international stadium toss record) भी काफी अहम होता है। टॉस जीतने वाले कप्तान ने इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करके विपक्षी टीम को पहली पारी में 150 रनों के भीतर रोककर मैच पर कब्जा किया है। यह पिच पहली पारी में तेंज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है। शुरुआती ओवरों में स्विंग गेंदबाज अपनी स्विंग से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को शुरुआती झटके देते हैं।

केन विलियमसन और विराट कोहली की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

वहीं मध्य ओवरों में इस मैदान की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए हल्की मददगार साबित होती है। जिसके बाद स्पिनर्स विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के मध्य ओवरों में आउट कर उन्हें बड़ा स्कोर बनाने से रोकते हैं। दूसरी पारी में यह पिच गेंदबाजों के लिए कम मददगार हो जाती है। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को विकेट मिलने के बाद यह विकेट स्लो हो जाता है। जिसके बाद स्पिन गेंदबाजों को दूसरी पारी में विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के विकेट चटकाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है।

कोहली का टॉस जीतना बेहद अहम

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चाहेंगे कि वह पहले टॉस जीतें और पिच और मैदान के रिकॉर्ड को देखते हुए पहले गेंदबाजी करें। टीम इंडिया के पास दुनिया का सबसे मजबूत बॉलिंग अटैक है। टीम इंडिया के पास जसप्रीत बुमराह जैसा गेंदबाज है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) शुरुआती ओवरों में अपनी आउटस्विंग और यॉर्कर्स से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को आउट करते हैं। वहीं मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) मध्य ओवरों में तेज गेंदों से बल्लेबाजों के पवेलियन की राह दिखाते हैं। ये दोनों गेंदबाज भारतीय टीम को शुरूआती विकेट दिलाने के साथ डेथ ओवरो में टीम इंडिया के लिए किफायती गेंदबाजी करते हैं।

इसके साथ ही ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) मध्य ओवरों में अपनी स्पिन से टीम इंडिया को अहम विकेट दिलाते हैं। रविंद्र जडेजा ने भारत के लिए 51 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। जिसमें जडेजा ने 7.10 की इकोनॉमी से 29 विकेट लिए हैं। .

क्रिकेट के जानकारों और एक्सपर्ट का मानना है कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया वापसी करेगी और टी20 विश्व कप में बनी रहेगी। टीम इंडिया के कप्तान कोहली भी चाहेंगे कि वह इस मैच को जीतें ताकि भारत की उम्मीदें टूर्नांमेंट में बने रहने की कायम रहें।

ICC T20 World CUP 2021 super 12, icc t20 world cup 2021 super 12 teams, icc t20 world cup 2021 super 12 points table, ,icc t20 world cup 2021 super 12 point table, icc t20 world cup 2021 india vs new zealand, t20 world cup 2021 india vs new zealand match, india vs new zealand match today, india vs new zealand today match live score,india vs new zealand live score 2021 today match score, india vs new zealand t20 world cup, india vs new zealand t20 world cup, india vs new zealand t20 world cup 2021 match, india vs new zealand t20 world cup 2021 date, india vs new zealand t20 world cup record, india vs new zealand t20 2021,india vs new zealand t20 2021 kab hai,india vs new zealand t20 2021, india vs new zealand t20 2021 kab hai, india vs new zealand venue 2021, india vs new zealand venue 2021, dubai international stadium pitch report, dubai international stadium pitch report in hindi,dubai international stadium pitch report in hindi today,dubai international stadium pitch report in hindi today match, dubai international stadium pitch report batting or bowling in hindi, dubai international stadium pitch report t20, dubai international cricket stadium pitch report t20



\
Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story