TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

T20 World CUP 2021: भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से, टीम इंडिया के इन दो खिलाड़ियों का रिकॉर्ड पाक टीम के खिलाफ शानदार रहा

भारत सुपर 12 में 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा। टीम इंडिया पाकिस्तान के साथ यह मैच यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 24 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेलेगा।

Divyanshu Rao
Written By Divyanshu Rao
Published on: 18 Oct 2021 7:02 PM IST
virat kohli rohit sharma jasprit bumrah T20 World CUP 2021
X

विराट कोहली रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

ICC T20 World CUP 2021: आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में सुपर 12 का चौथा मैच भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होगा। टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में 6वीं बार आमने सामने होंगी। आज हम आपको बताएंगे कि टीम इंडिया के कौन से बल्लेबाज और गेंदबाज पाकिस्तान करेंगे अच्छा प्रदर्शन।

भारत सुपर 12 में 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा। टीम इंडिया पाकिस्तान के साथ यह मैच यूएई (UAE) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में 24 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेलेगा।

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का शानदार रिकॉर्ड

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli t20 record against Pakistan) का टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान की टीम के खिलाफ काफी अच्छा रिकॉर्ड रहा है। विराट कोहली पाकिस्तान टीम के गेंदबाजों की खूब धुनाई करते हैं। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें विराट कोहली ने 84.66 की बेहतरीन औसत से 254 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली ने दो अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं।

विराट कोहली की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

विराट कोहली 24 अक्टूबर को होने वाले मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट सकते हैं। भारतीय फैंस चाहेंगे कि कोहली एक बार फिर पाकिस्तान के गेंदबाजों की गेंदो पर रन बनाए और टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2021 में जीत के साथ शुरुआत करें।

रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाए सबसे अधिक रन

वहीं दूसरे बल्लेबाजी की बात करें तो भारत के उपकप्तान रोहित शर्मा ने कम मैचों में सबसे अधिर रन किसी टीम के खिलाफ बनाए हैं तो वह पाकिस्तान की टीम है। रोहित शर्मा (rohit sharma record against pakistan) ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक मात्र 16 मुकाबले खेले हैं। जिसमें रोहित शर्मा ने 51.42 की औसत से 720 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ दो शतकीय पारियां और 6 अर्धशतकीय पारियां खेली है।

बल्लेबाजी करते रोहित शर्मा (फोटो:सोशल मीडिया)

रोहित शर्मा (rohit sharma highest score in t20) का इस दौरान सर्वोच्च स्कोर 140 रन रहा है। क्रिकेट जानकारों का मानना है रोहित शर्मा टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल के साथ ओपनिंग करेंगे। केएल राहुल और रोहित शर्मा के ओपनिंग के रिकॉर्ड भी काफी बेहतर रहे हैं। इसके बाद अगर रोहित का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ चलता है, तो टीम इंडिया पाकिस्तान को एक बड़ा लक्ष्य दे सकता है।

जसप्रीत बुमराह ने टी20 क्रिकेट में किया बेहतरीन प्रदर्शन

वहीं गेंदबाजी अटैक में भारत के पास जसप्रीत बुमराह जैसा गेंदबाज हैं। जो टीम इंडिया को शुरुआत में विकेट दिलाते हैं। डेथ ओवर में किफायती गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को रन बनाने से रोक लगाता है। जसप्रीत बुमराह के टी20 रिकॉर्ड की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए अबतक 50 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। जिसमें जसप्रीत बुमराह ने 6.67 की बेहतरीन इकोनॉमी से 59 विकेट चटकाए हैं।

जसप्रीत बुमराह की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

टीम इंडिया के फैंस को उम्मीद होगी की वह एक बार फिर अपनी अच्छी गेंदबाजी से पाकिस्तान के बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाकर भारतीय टीम को जिताए।

rohit sharma record against pakistan runs, Virat record against pakistan runs, Rohit Sharma's record against Pakistan, rohit sharma highest score in t20, rohit sharma t20 international records, rohit sharma t20 international runs,rohit sharma t20 international centuries, rohit sharma t20 international matches, rohit sharma t20 international sixes, virat kohli t20 century, virat kohli t20 career century, virat kohli t20 captaincy record, t20 world cup 2021 india vs pakistan,t20 world cup 2021 india vs pakistan date, t20 world cup 2021 india vs pakistan match date,india vs pakistan match 2021 date and time, india vs pakistan t20 world cup 2021,india vs pakistan t20 world cup 2021 stadium,india vs pakistan t20 world cup 2021 venue, india vs pakistan t20 world cup records,india vs pakistan t20 world cup history, india vs pakistan t20 world cup results

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story