×

T20 World CUP 2021: क्यों न्यूज़ीलैंड से टीम इंडिया को मुकाबला जीतना जरूरी, सुपर 12 में भारत का दूसरा मैच न्यूज़ीलैंड के साथ

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक भारत का रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खास नहीं रहा है। टी20 विश्व कप में अबतक टीम इंडिया ने न्यज़ीलैंड के खिलाफ दो मुकाबले खेले हैं। जिसमें न्यूज़ीलैंड टीम ने दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है।

Divyanshu Rao
Written By Divyanshu Rao
Published on: 19 Oct 2021 11:59 AM GMT
T20 World CUP 2021: क्यों न्यूज़ीलैंड से टीम इंडिया को मुकाबला जीतना जरूरी, सुपर 12 में भारत का दूसरा मैच न्यूज़ीलैंड के साथ
X

ICC T20 World CUP 2021: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज हो चुका है। लेकिन टी20 विश्व कप 2021 के मुख्य चरण की शुरुआत 23 अक्टूबर से होगी। भारत सुपर 12 में अपना पहला मैच पाकिस्तान टीम से 24 अक्टूबर को होगा। पाकिस्तान के बाद भारत का दूसरा मुकाबला न्यूज़ीलैंड टीम से है। लेकिन भारत का रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड टीम के साथ अच्छा नहीं रहा है। चलिए जानते हैं भारत और न्यूज़ीलैंड के साथ मुकाबला कब कहां कितने बजे से होगा। इसके साथ ही भारत और न्यूज़ीलैंड के रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे।

आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के सुपर 12 में दूसरा मुकाबला भारत बनाम न्यूज़ीलैंड (ICC T20 World CUP Match India vs New Zealand)

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World CUP): सुपर 12 का 16वां मैच भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होगा।

तारीख (Date): 31 अक्टूबर 2021

समय (Time): यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा

स्थान (Venue): टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच यह मैच यूएई (UAE) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium में खेला जाएगा।

टी20 विश्व कप 2021 मैच का लाइव प्रसारण ( T20 World CUP 2021 Live Streaming: भारत बनाम न्यूज़ीलैंड का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) और हॉटस्टार डिज्नी प्लस (Hotstar Disney+) पर होगा।

टीम इंडिया का न्यूज़ीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद खराब (India VS New Zealand Record)

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक भारत का रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खास नहीं रहा है। टी20 विश्व कप में अबतक टीम इंडिया ने न्यज़ीलैंड के खिलाफ दो मुकाबले खेले हैं। जिसमें न्यूज़ीलैंड टीम ने दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है।

न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

भारत और न्यूज़ीलैंड टीम के हेड टू हेड रिकॉर्ड (India Vs New Zealand Head To Head Record)

टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने अपना पहला मुकाबला न्यूज़ीलैंड टीम के साथ साल 2007 को टी20 विश्व कप में खेला था। 16 सितंबर 2007 को हुए इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। और न्यूज़ीलैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 190 रन बनाए थे। जिसके जबाव में टीम इंडिया 20 ओवरों में 180 रन ही बना पाई और मुकाबला भारत 10 रन से हार गया।

वहीं भारत ने न्यूज़ीलैंड के साथ दूसरा टी20 विश्वकप मैच साल 2016 में खेला। 15 मार्च 2016 को हुए इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और भारत के सामने 20 में मैच जीतने के लिए 127 रनों का छोटा लक्ष्य रखा था। लेकिन भारत की टीम 79 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। और टीम इंडिया को इस मैच में भी 47 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी थी।

भारतीय कप्तान विराट कोहली और केन विलियमसन (फोटो:सोशल मीडिया)

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Indian Captain Virat Kohli) इस मैच में चाहेंगे कि वह न्यूज़ीलैंड टीम को हराए और न्यज़ीलैंड टीम के इस रिकॉर्ड को ब्रेक करें। भारतीय फैंस को उम्मीद है कि भारत न्यूज़ीलैंड को इस मैच में हराएगा और विश्व कप भी जितेगा। इस टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी काफी मजूबत है। इंग्लैंड के साथ हुए पहले अभ्यास मैच में भारत ने इंग्लैंड टीम को 6 विकेटों से हराया है। इस मैच में केएल राहुल,ईशान किशन, हार्दिक पांड्या , ऋषभ पंत ने अच्छी बल्लेबाजी की है। केएल राहुल ने 51 रनों की पारी खेल आउट हुए तो वहीं ईशान किशन ने नाबाद 69 रनों की आक्रामक पारी खेली है।

टीम इंडिया का स्कॉर्ड (Team India Squad): विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन , शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।

India VS New Zealand Record, India Vs New Zealand Head To Head Record, India Vs New Zealand Head To Head, ICC T20 World CUP 2021, icc cricket world cup india vs new zealand, icc cricket world cup india vs new zealand match, ICC t20 world cup india vs new zealand,ICC t20 world cup 2021 india vs new zealand,ICC t20 world cup 2021 india,icc t20 world cup 2021 india player list, icc t20 world cup 2021 india team squad list,icc t20 world cup 2021 team india player list, india vs new zealand t20 head to head, india vs new zealand head to head,india vs new zealand head to head record, india vs new zealand head to head in t20 world cup, india vs new zealand head to head in t20 world cup record,india vs new zealand head to head t20,india vs new zealand head to head t20 match

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story