×

India vs afghanistan live Update: टीम इंडिया ने बनाए 210, अफगानिस्तान को दिया बड़ा टार्गेट

टी 20 वर्ल्ड कप लाइव (T20 world cup live) में भारत का अफगानिस्तान के साथ (India vs Afghanistan Live) मैच दुबई के शेख जायेद स्टेडियम शुरू हो गया है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने को चुना है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Deepak Kumar
Published on: 3 Nov 2021 7:37 PM IST (Updated on: 3 Nov 2021 11:18 PM IST)
Afghanistan won the toss
X

अफगानिस्तान ने जीता टॉस, गेंदबाजी का लिया फैसला।    

India vs afghanistan match live Update: टी 20 वर्ल्ड कप लाइव (T20 world cup live) में भारत का अफगानिस्तान के साथ (India vs Afghanistan Live) मैच दुबई के शेख जायेद स्टेडियम शुरू हो गया है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने को चुना है। सुपर 12 टी20 के होने वाले 45 मैचों में यह 33वां मैच है. इस मैच में भारत की जीत की संभावनाएं बहुत अधिक जताई जा रही हैं हालांकि भारत इससे पहले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से अपने दो मैच हार चुका है। सुपर 12 में भारत को बने रहने के लिए अपना ये मैच और इसके बाद होने वाले दूसरे मैच को बड़े भारी अंतर से जीतना जरूरी है। इसलिए अब करें न देर और आएं न्यूजट्रैक के साथ देखें इस मैच की झलकियाः

Live Updates

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story