×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

India Vs Pakistan T20 World Cup: अक्टूबर महीने से भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का रिश्ता, जाने पुराना इतिहास

T20 World Cup India vs Pakistan: आज से 69 साल पहले यानी 1952 में भारत और पाकिस्तान ने पहला क्रिकेट मैच खेला था, यानी बंटवारे के पांच साल बाद। यह टेस्ट मैच 16 से 18 अक्टूबर तक दिल्ली के फ़िरोज़ शाह कोटला मैदान पर खेला गया।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani LalPublished By Shweta
Published on: 23 Oct 2021 7:55 PM IST
India Vs Pakistan T20 World Cup: अक्टूबर महीने से भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का रिश्ता, जाने पुराना इतिहास
X

India Vs Pakistan T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (T20 World Cup India vs Pakistan) की भिड़ंत देखने के लिए क्रिकेट के दीवाने उतावले हैं। इत्तेफाक की बात है कि देश के बंटवारे के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पहला क्रिकेट मैच (india pakistan ka pahla match) भी अक्टूबर के महीने में खेला गया था। आज से 69 साल पहले यानी 1952 में भारत और पाकिस्तान ने पहला क्रिकेट मैच (India and Pakistan first cricket match in 1952) खेला था, यानी बंटवारे के पांच साल बाद। यह टेस्ट मैच 16 से 18 अक्टूबर तक दिल्ली के फ़िरोज़ शाह कोटला मैदान पर खेला गया। पहले टेस्ट में भारत में टॉस जीता (india pakistan cricket match history) और पहले बल्लेबाजी करते हुए 372 रन बनाये, जिसमें हेमू अधिकारी के 81 और आखिरी बल्लेबाज गुलाम अहमद के 50 रन शामिल थे।

भारत ने दसवें विकेट की भागीदारी में 109 जोड़े थे। इसके जवाब में पाकिस्तान के टॉप बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद, जो कप्तान तथा ओपनर थे, ने 51 रन की पारी खेली। लेकिन पाकिस्तानी टीम मात्र 150 रन के स्कोर पर सिमट गयी। वैसे, पाकिस्तान की शुरुआत बढ़िया हुई थी। एक समय तो स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 64 रन था ।लेकिन वीनू मांकड़ की गेंदबाजी के आगे कोई बल्लेबाज टिक कर खेल नहीं पाया। भारत की तरफ से वीनू मांकड़ ने 52 रन देकर आठ विकेट लिए थे। पाकिस्तान को फॉलोऑन का सामना करना पड़ा । लेकिन दूसरी पारी में भी वीनू मांकड़ के लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिन के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज टिक नहीं पाए और पूरी टीम 152 रन पर सिमट गयी। दूसरी पारी में वीनू मांकड़ ने 79 रन दे कर 5 विकेट चटकाए थे। पहला टेस्ट भारत ने एक पारी और 70 रन से जीता।

पहला एक दिवसीय मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच पहला एक दिवसीय मैच भी इत्तेफाक से अक्टूबर के ही महीने में खेला ( india pakistan cricket match t20 kab khela gaya) गया था। ये मैच एक अक्टूबर 1978 को क्वेटा, पाकिस्तान में हुआ। इसी मैच में कपिल देव ने डेब्यू किया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 7 विकेट पर 170 रन बनाये, जिसमें सबसे ज्यादा 51 रन मोहिंदर अमरनाथ के थे। जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत बहुत बढ़िया रही। एक स्टेज पर उसका स्कोर एक विकेट पर 82 रन था । लेकिन इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गयी और 8 विकेट पर 166 रन पर पारी समाप्त हो गयी। इस तरह पाकिस्तान 4 रन से हार गया। इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से माजिद खान ने अर्धशतक लगाया था।

पहला टी20

टी20 में भारत और पाकिस्तान के पहली भिड़ंत 14 सितम्बर, 2007 को हुई थी। दोनों ने डरबन, साउथ अफ्रीका में वर्ल्ड कप में ये मैच खेला था (t20 world cup india vs pakistan ka itihas) । दोनों ही टीमों ने 141 रन बनाये और मैच टाई हो गया था , जिसके बाद बाउल आउट नियम लागू किया गया। बाउल आउट में वीरेंदर सहवाग, हरभजन सिंह और रोबिन उथप्पा ने स्टंप्स हिट कर दिए लेकिन पाकिस्तान की तरफ से यासिर अराफात, उम्र गुल और शहीद अफरीदी ने स्टम्प्स मिस किये और इस तरफ पाकिस्तान ये मैच हार गया।



\
Shweta

Shweta

Next Story