×

Ireland vs Netherlands: आज आयरलैंड और नीदरलैंड में होगा भिड़ंत, जानें कैसी हो सकती है प्लेइंग-11 और पिच रिपोर्ट

Ireland vs Netherlands: आइए जानते है आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2021 के तीसरे मैच की पिच रिपोर्ट, आयरलैंड और नीदरलैंड की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में...

Chitra Singh
Written By Chitra SinghNewstrack Network
Published on: 18 Oct 2021 12:15 PM IST
Ireland vs Netherlands
X

Ireland vs Netherlands (Photo- News Track)

Ireland vs Netherlands: शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में आज (18 अक्टूबर) आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2021 का तीसरा (ICC Men's T20 World Cup 2021 Match-3) मैच होगा। यह मैच आयरलैंड और नीदरलैंड (IRE vs NED) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीम टी20 वर्ल्ड कप में 2-2 बार एक दूसरे का सामना कर चुकी है। इस दौरान नीदरलैंड के धुरंधर आयरलैंड के खिलाड़ी पर भारी पड़े थे। नीदरलैंड ने दोनों बार आयरलैंड मात देकर टी20 के रिकॉर्ड में बढ़त हासिल की।

अभ्यास मैचों की शुरुआत में स्कॉटलैंड ने नीदरलैंड को 31 रनों से मात दी थी। वहीं 14 अक्टूबर को नीदरलैंड ने अपने दूसरे अभ्यास मैच में ओमान को हराकर वापसी की। दूसरी ओर, आयरलैंड अभ्यास मैचों में लगातार जीत हासिल कर क्वालीफायर राउंड तक पहुंचा। आयरलैंड ने PNG को 8 विकेट से करारी मात देकर अपनी जीत शुरुआती जीत का आगाज किया। इसके बाद उसका सामना बांग्लादेश से हुआ, जिसमें उसने बांग्लादेश को हराकर फिर अपने जीत का परचम लहराया।

आज का आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2021 मैच (Aaj Ka ICC Men's T20 World Cup 2021)

  • टी20 वर्ल्ड कप 2021 ग्रुप-ए मैच-3 (T20 World Cup 2021 Group-A Match-3): आयरलैंड और नीदरलैंड (Ireland vs Netherlands)
  • दिनांक और समय (Date and Time): 17 अक्टूबर 2021, शाम 7:30 IST।
  • स्थान (Venue): शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम , अबू धाबी (Sheikh Zayed Cricket Stadium, Abu Dhabi)
  • लाइव प्रसारण (IRE vs NED Live Streaming): स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) और डिज्नी प्लस हॉटस्टार।

IRE vs NED (Photo- News Track)

शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Sheikh Zayed Cricket Stadium Pitch Report In Hindi)

शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में अब तक के खेले गए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़े स्कोर नहीं देखे गए है। वहीं इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को मैच जीतने में काफी मदद मिली है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 142 है। अगर बात करे गेंदबाजों की तो इस पिच पर गेंदबाजों को विकेट मिलना थोड़ा कठिन होता है। इसलिए उन्हें विकेट लेने के लिए सही लाइन और लेंथ की जरूरत पड़ सकती है।

आज की आयरलैंड बना नीदरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन (IRE vs NED Probable Playing-11 Today Match)

आयरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन टीम (IRE Probable Playing-11)

  1. पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling)
  2. केविन ओ ब्रायन (Kevin O'Brien)
  3. एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान) (Andrew Balbirnie)
  4. कर्टिस केम्फ (Curtis Campher)
  5. जॉर्ज डॉकरेल (George Dockrell)
  6. गैरेथ डेलानी (Gareth Delany)
  7. नील रॉक (Neil Rock)
  8. सिमी सिंह (Simi Singh)
  9. मार्क अडैर (Mark Adair)
  10. क्रेग यंग / यहोशू लिटिल (Craig Young/Joshua Little)
  11. बेन व्हाइट / एंडी मैकब्राइन (Benjamin White/Andrew McBrine)

नीदरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन टीम (NED Probable Playing-11)

  1. स्टेफन मायबर्ग (Stephan Myburgh)
  2. मैक्स ओ'दाऊद (Max O'Dowd)
  3. पीटर सीलार (कप्तान) (Pieter Seelaar)
  4. बेन कूपर (Ben Cooper)
  5. रियान टेन डोइशे (Ryan ten Doeschate)
  6. रीलोफ वान डर मर्व (Roel of van der Merwe)
  7. फ्रेड क्लासेन / कॉलिन एकरमेन (Fred Klaassen/Colin Ackermann)
  8. स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards)
  9. टिम वान् डेर् गुगटेन (Tim van der Gugten)
  10. पॉल वान मीकेरेन (Paul van Meekeren)
  11. फिलिप बोइसेवेन (Phillippe Boissevain)


Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story