×

PAK vs AUS T20 2021: न्यूजट्रैक के सच का दम, आंकड़ों का गणित सिर चढकर बोला, हारा पाकिस्तान

PAK vs AUS T20 World Cup 2021: आईसीसी टी20 इतिहास में अबतक पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच छह मुकाबले खेले जा चुके हैं।

Divyanshu Rao
Written By Divyanshu Rao
Published on: 11 Nov 2021 2:54 PM GMT (Updated on: 11 Nov 2021 5:53 PM GMT)
T20 World CUP 2021
X
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच (फोटो:ट्विटर)

PAK VS AUS T20 WC 2021 Semi Final: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में आज दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 का दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Australia vs Pakistan semi final) के बीच खेला जा रहा है। दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। आज हम आपको बताएगें ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान में से कौन सी टीम दूसरा सेमीफाइनल मैच जीतने की प्रबल दावेदार है।

पाकिस्तान की प्लेइिंग इलेवन (Pakistan Playing 11)

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइिंग इलेवन (Australia Playing 11)

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के हेड टू हेड रिकॉर्ड (Australia vs Pakistan Head to Head record)

आईसीसी टी20 इतिहास में अबतक पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें पाकिस्तान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को तीन बार हराया है। वहीं तीन बार ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत हासिल हुई है।

विश्व कप 2007 में पाकिस्तान को मिली जीत

आईसीसी टी20 विश्व कप 2007 में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेटों से हराया था। इस मैच पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के 164 रनों के जवाब में पाकिस्तान टीम ने 19.1 ओवर में ही चार विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाकर मैच जीत लिया।

ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2010 में शानदार वापसी की

आईसीसी टी20 विश्व कप 2010 में ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप मैच और सेमीफानल मैच में पाकिस्तान को हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप 2010 में ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप मैच में पाकिस्तान को 34 रन से हराया तो 2010 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 3 विकेटों से करारी मात दी थी।

पाकिस्तान ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2012 में ऑस्ट्रेलिया को 32 रनों से मात दी। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 149 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 117 रन ही बना पाई। जिसके बाद पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया से यह मैच 32 रनों से जीत गया।

बाबर आज़म और एरोन फिंच की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

टी20 विश्व कप 2014 में एक बार फिर पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 16 रनों से हराया। इस मुकाबले में भी पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की थी। और 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन बनाए। पाकिस्तान के 191 रनों के जबाव में ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 175 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

आईसीसी टी20 विश्व कप 2016 के पिछले संस्करण में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए पाकिस्तान को 21 रनों से हराया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान 20 ओवर में आठ विकेट पर 172 रन ही बना पाया था। और यह मैच पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया से 21 रनों से हार गया था।

ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर पाकिस्तान टीम के दे सकता है मात

क्रिकेट जानकारों और एक्सपर्ट का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया नॉकआउट मैच में पाकिस्तान को हराया। ऑस्ट्रेलिया साल 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा कर भी चुकी है। जिसके बाद क्रिकेट के जानकारों और एक्सपर्ट की मानें तो आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान को हरा कर फाइनल में प्रवेश कर सकता है।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story