TRENDING TAGS :
T20 World CUP 2021: पाकिस्तान की हार पर जश्न, कंगारू टीम फाइनल में पहुंची
Australia VS Pakistan Highlights: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इस मैच में ऑस्टेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में पहुंच गया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 176 रन बनाए थे। जिसके बाद पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया को 20 ओवरों में फाइनल में पहुंचने के लिए 177 रनों का लक्ष्य दिया।
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच भिड़ंत होगी। ऑस्ट्रेलिया ने आज दूसरे सेमीफाइनल के एक कड़े मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। आज का मैच इस वर्ल्ड कप का अभी तक का सबसे बेहतरीन और कांटे के मुकाबले वाला रहा। इस मैच में गेंद और बल्ले की जबर्दस्त भिड़ंत देखने को मिली लेकिन मैथ्यू वेड की आतिशी बल्लेबाजी ने पाकिस्तानी गेंदबाजी की हवा निकाल दी। वेड ने सिर्फ 17 गेंदों पर नाबाद 41 रन ठोंके। उनके जोड़ीदार मार्कस स्टोइनिस ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए उतारा। पाकिस्तान ने 177 रन बनाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 19वें ओवर में 5 विकेट खो कर लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो शादाब खान की स्पिन सबसे उम्दा रही। शादाब ने 4 विकेट लिए और सिर्फ 26 रन दिए। लेकिन शाहीन अफरीदी आखिर में बहुत पिटे।
ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत में एरोन फिंच को शून्य पर शाहीन अफरीदी ने आउट किया। इसके बाद मिशेल मार्श और डेविड वार्नर ने निडर हो कर पारी को बहुत तेजी से आगे बढ़ाया। 22 गेंद पर 28 रन बना कर मिशेल आउट हुए। उसके बार आये स्टीव स्मिथ। वो बढ़िया खेल रहे थे लेकिन एक गलत शॉट खेल कर आउट हो गए। स्मिथ ने 5 रन बनाए। डेविड वार्नर ने धुआंधार अंदाज़ में बल्लेबाजी की। उन्होंने 30 गेंदों पर 49 रन बनाए और शादाब खान ने उन्हें आउट किया। ग्लेन मैक्सवेल सिर्फ 7 रन बना पाए।
पाक के स्टार बल्लेबाज फिर चमके
पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 177 इतने रनों का लक्ष्य रखा है। पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 176 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मज रिजवान ने 67 और फखर जमां ने धुआंधार नाबाद 55 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ मिचेल स्टार्क से 2, एडम जाम्पा और पैट कमिंस ने एक-एक विकेट लिए।
सबसे बेहतरीन पारी फखर ने खेली और 32 गेंदों पर 55 रन ठोंके। कप्तान बाबर आज़म ने 34 गेंदों पर 39 रन बनाए। शोएब मलिक, आसिफ अली और मोहम्मद हाफिज कुछ दम न दिखा सके।