×

T20 World CUP 2021: आज भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच, जानें टीम इंडिया का कौन सा खिलाड़ी इस मैच में चलेगा

भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पर फैंस की नजर रहेगी। रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में एक हैं।

Divyanshu Rao
Written By Divyanshu Rao
Published on: 3 Nov 2021 7:27 AM IST
T20 World CUP 2021
X

भारतीय कप्तान विराट कोहली और राशिद खान की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

T20 World CUP 2021: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में आज भारत सुपर 12 का तीसरा मुकाबला खेलेगा। टीम इंडिया के सुपर 12 का यह मुकाबला बेहद अहम है। भारत और अफगानिस्तान (India VS Afghanistan t20 world cup) के बीच यह मैच आज शाम 7:30 बजे से अबूधाबी (Abu Dhabi) के शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में खेला जाएगा। भारत को इस टूर्नांमेंट में बने रहने के लिए अफगानिस्तान को इस मैच में बड़े अतंर से हराना होगा। चलिए जानते हैं टीम इंडिया के कौन से खिलाड़ी इस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Shrama) पर फैंस की नजर रहेगी। रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट (rohit sharma t20 world cup) में भारत के दूसरे सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में एक हैं। रोहित शर्मा ने अबतक 113 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें रोहित शर्मा ने 32 की औसत से 2878 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा जिन मैचों में भारत के लिए 50 रनों से अधिक यह अर्धशतक लगाया है, उन सभी मैचों में भारत को जीत मिली है। भारतीय फैंस चाहेंगे कि रोहित शर्मा का बल्ला एक बार फिर अफगानिस्तान के खिलाफ चले।

केएल राहुल (KL rahul stats) ने आईपीएल के मैचों और वार्म अप मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की थी। भारतीय फैंस चाहेंगे कि केएल राहुल इस मैच में भारत के लिए पावर प्ले में अच्छी बल्लेबाजी करें ताकि भारत अफगानिस्तान को अच्छा स्कोर दे सके। केएल राहुल ने भारत के लिए अबतक 51 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। जिसमें केएल राहुल ने 39 की औसत से 1578 रन बनाए हैं। केएल राहुल के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दो शतक हैं।

विराट कोहली की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करने वाले कप्तान विराट कोहली (virat kohli t20 runs) भी तीसरे नबंर पर बल्लेबाजी कर टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर को मजूबत करना चाहेंगे। विराट कोहली ने भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाए हैं। विराट कोहली ने भारत के लिए 92 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें विराट कोहली ने 52.0 की औसत से 3225 रन बनाए हैं। इसके दौरान कोहली ने टी इंटरनेशनल क्रिकेट में 29 अर्धशतकीय पारियां खेली है।

वहीं अगर भारत के गेंदबाजी अटैक की बात करें तो जसप्रीत बुमराह भारत के बॉलिंग अटैक की शुरुआत करेंगे। जसप्रीत बुमराह ऐसे गेंदबाज हैं टीम इंडिया के शुरुआती विकेट दिलाने के साथ डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करते है। जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के अबतक 52 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। जिसमें बुमराह ने 6.63 की बेहतरीन इकोनॉमी से 61 विकेट लिए हैं।

भारत और अफगानिस्तान की ड्रीम इलेवन 11 (India VS Afghanistan Dream11 Prediction)

1-विराट कोहली

2- रोहित शर्मा

3- केएल राहुल

4- ऋषभ पंत (विकेटकीपर)

5- ईशान किशन

6- मोहम्मद शहजाद

7- राशिद खान

8- जसप्रीत बुमराह

9- आर अश्विन

10- मोहम्मद नबी

11-असगर अफगानी

भारत और अफगानिस्तान की ड्रीम इलेवन 2 (India VS Afghanistan Dream11 Predictio)

1- केएल राहुल

2-मोहम्मद नबी

3-असगर अफगानी

4- विराट कोहली

5- ऋषभ पंत

6- रोहित शर्मा

7- राशिद खान

8- मोहम्मद शाहजाद

9- मोहम्मद शमी

10-शापूर जादरान

11- जसप्रीत बुमराह



Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story