×

T20 World CUP 2021: अफगानिस्तान के मैच से पहले बसरा रोहित और विराट का बल्ला, देखें वीडियो

टीम इंडिया ने इस अहम मुकाबले से पहले कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने नेट पर खूब पसीना बहाया है।

Divyanshu Rao
Written By Divyanshu Rao
Published on: 3 Nov 2021 1:56 PM IST
T20 World CUP 2021
X
प्रैक्टिस करते रोहित शर्मा और विराट कोहली (फोटो:सोशल मीडिया)

T20 World CUP 2021: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत आज अपना तीसरा मुकाबला अफगानिस्तान (india vs afghanistan t20 world cup)के साथ खेलेगा। टीम इंडिया ने सुपर 12 में अबतक दो मुकाबले खेले हैं। जिसमें पहले मुकाबले में टीम इंडिया को पाकिस्तान से 10 विकेट से करारी हार मिली। वहीं दूसरे मैच में भारत को न्यूज़ीलैंड ने 8 विकेट से हराया। जिसके बाद अब विराट कोहली के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ यह मैच जीतना बहुत जरूरी है।

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने नेट पर खूब चौके छक्के लगाए

टीम इंडिया (Team India) ने इस अहम मुकाबले से पहले कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli Batting video) और रोहित शर्मा (rohit sharma Batting video) ने नेट पर खूब पसीना बहाया है। बीसीसीआई ने टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन का 37 सेंकेड का एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा जमकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। प्रैक्टिश सेशन में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने खूब चौकों छक्कों के और लंबे शॉट्स की बरसात की।

रोहित शर्मा का पिछले दो मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन रहा

रोहित शर्मा वॉर्म अप मैच के बाद सुपर 12 के दोनों मैचों में कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए थे। वहीं न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एक चौके और एक छक्का लगाकर ईंश सोढ़ी की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। लेकिन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इस मैच में रोहित शर्मा तीसरे ओपनिंग न करकर तीसरे नबंर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे।

जबकि कप्तान विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी। पाकिस्तान ने खिलाफ विराट कोहली ने 49 बॉल पर 57 रनों की पारी खेली है। हालांकि विराट कोहली की यह पारी भी टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ जीत नहीं दिला सकी थी। वहीं इसके बाद कप्तान विराट कोहली 17 गेंदों पर 9 रन बनाकर ईश सोढी की गेंद पर ट्रेंट बोल्ट को कैच थमाकर आउट हो गए थे।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story