TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

T20 World CUP 2021: न्यूज़ीलैंड के भिड़ने के लिए विराट एंड कंपनी तैयार, जानें कौन सा खिलाड़ी इस मैच में करेगा अच्छा प्रदर्शन और Playing 11

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच टी20 विश्वकप में हुए मैचों में आंकड़ों की बात करें तो न्यूज़ीलैंड की टीम इंडिया पर भारी पड़ती दिखाई देती है।

Divyanshu Rao
Written By Divyanshu Rao
Published on: 29 Oct 2021 4:42 PM IST (Updated on: 29 Oct 2021 6:02 PM IST)
T20 World CUP 2021
X

केन विलियमसन और विराट कोहली की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

ICC T20 World CUP 2021: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 12 में भारत का दूसरा मुकाबला न्यूज़ीलैंड (India vs New Zealand T20 World CUP Match) टीम से होगा। भारत बनाम न्यूज़ीलैंड (T20 World CUP Match India vs New Zealand) का यह मैच 31 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। चलिए जानते हैं टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड कौन कौन से बल्लेबाज और गेंदबाज इस मैच में चमकेंगे। जिनको आप रख सकते हैं अपनी फेवरिट टीम में।

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच टी20 विश्वकप में हुए मैचों में आंकड़ों (india vs new zealand head to head in t20 world cup) की बात करें तो न्यूज़ीलैंड की टीम इंडिया पर भारी पड़ती दिखाई देती है। न्यूज़ीलैंड के साथ भारत टी20 वर्ल्ड कप में दो बार भिड़ चुका है। लेकिन न्यूज़ीलैंड दोनों मैच भारत से जीता है। जिसके बाद विराट कोहली इस मैच में विश्वकप के इस रिकॉर्ड को तोड़ना चाहेंगे।

भारतीय बल्लेबाज न्यूज़ीलैंड टीम पर कहर बनकर टूट सकते हैं

टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट (rohit sharma t20 world cup) के सबसे खतरनाक खिलाड़ी है। रोहित शर्मा को जिस मैच में अच्छी शुरुआत मिली है। उस मैच में रोहित शर्मा विपक्षी टीम पर कहर बन कर टूटते हैं। वार्म-अप मैच में ऑस्टेलिया के खिलाफ ही रोहित शर्मा ने 60 रनों की पारी खेल कर रिटार्डड हर्ट हुए थे। रोहित शर्मा ने 112 टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मुकाबले खेले हैं। जिसमें रोहित शर्मा ने 32.2 की औसत से 2864 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित शर्मा ने चार शतक और 22 बार 50 रनों से अधिक पारियां खेली हैं।

रोहित शर्मा की न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एक मैच में बल्लेबाजी करते हुए (फोटो:सोशल मीडिया)

इसके साथ ही टीम इंडिया के पास क्लासिकल बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul t20 world cup) हैं। जो रोहित शर्मा के साथ टी20 क्रिकेट में ओपनिंग करते हैं। केएल राहुल आईपीएल से अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। केएल राहुल ने अभी तक भारत के लिए 50 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें केएल राहुल ने 39.0 की औसत से 1560 रन बनाए हैं। केएल राहुल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 बार शतकीय पारी खेली है। 12 अर्धशतक लगाए हैं।

भारत के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी की बात करें को खुद रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली (virat kohli t20 world cup) हैं। जिन्होंने भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाए हैं। कोहली ने सिर्फ 91 मैचों में 52.7 की शानदार औसत से 3216 रन बनाए हैं। इसके दौरान कोहली ने 29 बार 50 रनों से अधिक की पारियां खेली हैं।

विराट कोहली बल्लेबाजी करते हुए (फोटो:सोशल मीडिया)

वहीं मध्य ओवरों में ऋषभ पंत (rishabh pant t20 world cup) अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम के लिए अहम रन बनाते हैं। पंत ने भारत के लिए अभी तक 34 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेले हैं। जिसमें पंत ने 22 की औसत से 551 रन बनाए हैं। टी 20 इंटनरनेशनल क्रिकेट में दो अर्धशतकीय पारियां हैं। पंत अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से मुकाबले का रूख कभी भी बदलने की क्षमता रखते हैं।

टॉप के इन तीन बल्लेबाजों के बल्ले से अगर रन निकलेंगे तो न्यूज़ीलैंड टीम के लिए टीम इंडिया को जीत से रोकना मुश्किल होगा।

वहीं अगर भारत टीम के गेंदबाजी की बात करें को जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah t20 wickets) जैसा टीम इंडिया के पास गेंदबाज हैं। जो किसी भी विपक्षी टीम के खिलाफ शुरुआती विकेट चटकाने के साथ डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करता है। बुमराह ने भारत के लिए अभी तक 51 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें 6.68 की बेहतरीन इकोनॉमी से 59 विकेट चटकाए हैं। बुमराह ऐसे गेंदबाज हैं जो पहले ओवर में ही यॉर्कर्स गेंद का इस्तेमाल कर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाते हैं।

वहीं मोहम्मद शमी (mohammed shami t20 world cup) जैसा गेंदबाज भी टीम इंडिया में शामिल है। मोहम्मद शमी ने भारत के लिए 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। जिसमें शमी को 12 विकेट मिले हैं। मोहम्मद शमी ऐसे गेंदबाज है जो मध्यओवरों में भारत के लिए अच्छी गेंदबाजी करते हैं विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को अपनी पेस से आउट करते हैं।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइिंग इलेवन (Team India Probable Playing 11)

1- विराट कोहली (कप्तान)

2- रोहित शर्मा (उपकप्तान)

3- केएल राहुल

4- सुर्यमकुमार यादव

5- ऋषभ पंत

6- शार्दुल ठाकुर

7- जसप्रीत बुमराह

8- रविंद्र जडेजा

9- रविंद्रचंद्र अश्विन

10- मोहम्मद शमी

न्यूज़ीलैंड के गुप्टिल और विलियमसन भारत के लिए खड़ी कर सकते परेशानी

वहीं अगर न्यूज़ीलैंड टीम की बात करें तो न्यूज़ीलैंड की पारी की शुरुआत मार्टिन गुपटिल (martin guptill t20 record) करेंगे। मार्टिन गुपटिल टी20 क्रिकेट में काफी आक्रामक बल्लेबाज हैं। मार्टिन गुपटिल ने न्यूज़ीलैंड के 103 टी20 इंटनरेशनल मुकाबले खेले हैं। जिसमें मार्टिन गुपटिल ने 32.1 की औसत से 2956 रन बनाए हैं। मार्टिन गुपटिल अगर ज्यादा देर विकेट पर टिक जाते हैं तो भारत के लिए मुसीबत बन सकते हैं। जिसके लिए भारतीय गेंदबाजी मार्टिन गुपटिल को जल्दी आउट करना चाहेगें।

न्यूज़ीलैंड के तीसरे नंबर पर कप्तान केन विलियमसन (kane williamson t20 world cup) खुद बल्लेबाजी करते हैं। केन विलियमसन ऐसे बल्लेबाज है जो अगर विकेट पर ज्यादा देर टिकते हैं तो भारत के लिए मुसीबत बनने के साथ तेजी से रन बना सकते हैं। भारतीय गेंदबाज केन विलियमसन को शुरुआत में ही आउट करना चाहेंगे। जिसके टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोके।

न्यूज़ीलैंड टीम के खिलाड़ियों की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

इसके साथ ही न्यूज़ीलैंड के बॉलिंग अटैक की बात करें को न्यूज़ीलैंड टीम में टिम साउदी (tim southee t20 wickets) और ट्रेंट बोल्ट (trent boult t20 world cup wicket) जैसा गेंदबाज हैं। दो न्यूज़ीलैंड के लिए शुरुआती विकेट दिलाने के साथ ही मध्य ओवरों और डेथ ओवर में अच्छी गेंदबाजी करते हैं। भारतीय टीम के बल्लेबाज इन दोनों गेंदबाजों पर दबाव बनाना चाहेंगे।

न्यूज़ीलैंड की संभावित प्लेइिंग इलेवन (New Zealand Probable Playing 11)

1- केन विलियमसन (कप्तान)

2- मार्टिन गप्टिल

3- जेमस नीशम

4- मार्क चापमन

5- ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर)

6- ईश सोढ़ी

7- टिम साउदी

8- ट्रेंट बोल्ट

9- काइल जेमिशन

10- डेरिल मिशेल

11-डेवोन कॉनवे

T20 World CUP 2021 schedule, t20 world cup 2021 india vs new zealand,india vs new zealand head to head in t20 world cup,india vs new zealand t20, india vs new zealand t20 2021,india vs new zealand t20 2021 date,india vs new zealand t20 2021, india vs new zealand t20 2021 venue, india vs new zealand t20 2021 date, india vs new zealand t20 world cup , india vs new zealand t20 world cup match, india vs new zealand t20 world cup 2021, india vs new zealand t20 world cup 2021 match kab hai,india vs new zealand t20 world cup match playing 11 ,india vs new zealand player list 2021,india vs new zealand t20 prediction, india vs new zealand t20 prediction 2021,india record in t20 world cup,india record in new zealand, india record in new zealand t20 cricket, virat kohli t20 record against all teams, virat kohli t20 record,virat kohli t20 record hindi, rohit sharma t20 record



\
Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story