TRENDING TAGS :
T20 World CUP 2021: टीम इंडिया के ये दो बल्लेबाज विपक्षी टीम के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन सकते हैं, देखें इनके ये रिकॉर्ड
टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे अधिक रन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बनाए हैं। विराट कोहली ने भारत के लिए अभी तक 89 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।
T20 World CUP 2021: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 यूएई (UAE) और ओमान (Oman) में खेला जा रहा। भारत (Indian Team) कल अपना पहला अभ्यास मैच इंग्लैंड (England) की टीम के साथ खेलेगा। लेकिन आज हम आपको बताएंगें टीम इंडिया (Team India) के दो कौन से ऐसे बल्लेबाज हैं जो भारतीय टीम के लिए बेहद अहम हैं। और भारत के लिए टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में सबसे अधिक रन किन किन बल्लेबाजों ने बनाए हैं।
विराट कोहली के टी20 क्रिकेट के रिकॉर्ड (Virat Kohli T20 Cricket Records)
टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे अधिक रन भारतीय कप्तान विराट कोहली (virat kohli t20 runs total) ने बनाए हैं। विराट कोहली ने भारत के लिए अभी तक 89 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। जिसमें विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 52.65 की औसत से 3159 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने टी20 इंटरेनशनल क्रिकेट में 28 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। इस दौरान विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 94 रन रहा है।
आपको बता दें विराट कोहली टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। कोहली टी20 इंटरनेशल क्रिकेट में आक्रामक बल्लेबाजी से भारतीय टीम को कई बार मैच जीता चुके हैं। विराट कोहली (virat kohli t20 ranking 2021) आईसीसी टी20 रैकिंग में टॉप पांच बल्लेबाजों की लिस्ट में भी शामिल हैं। विराट कोहली आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिग में 717 अंको के साथ चौथे स्थान पर हैं।
रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड (Rohit Sharma T20 Record)
वहीं दूसरे बल्लेबाज की बात करें टीम इंडिया के हिट मैन का नाम आता है। रोहित शर्मा (rohit sharma) ने भारत के लिए सबसे अधिक टी20 मुकाबले खेलने के साथ भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर हैं। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भारत के लिए अबतक 111 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले (Rohit Sharma T20 Runs Total) खेले हैं।
जिसमें रोहित शर्मा ने करीब 33 की औसत से 2864 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित शर्मा ने 22 बार अर्धशतकीय पारियां खेली है। जबकि चार बार टी20 इंटरनेशनल मैच में शतक लगाया है। रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 118 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
रोहित शर्मा ऐसे बल्लेबाज हैं जो टीम इंडिया को पहले ओवर से ही आक्रामक शुरुआत दे सकते हैं। भारत के फैंस को उम्मीद होगी की रोहित शर्मा भारतीय टीम की ओर से ओपनिंग करते हुए टीम को आक्रामक शुरुआत दें और भारत को मैच जिताए।
आपको बता दें कि भारत का सुपर 12 में पहला मैच ही पाकिस्तान टीम से है। टीम इंडिया पाकिस्तान टीम के साथ 24 अक्टूबर को यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सुपर 12 का पहला मुकाबला खेलेगी। क्रिकेट प्रेमी, भारतीय फैंस चाहेंगे कि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दें। वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली विपक्षी टीम को अपनी मजबूत बल्लेबाजी से मजबूत लक्ष्य दें।
T20 World CUP 2021, t20 world cup 2021 india team, t20 world cup 2021 india team players list,t20 world cup 2021 india team players list in hindi,t20 world cup 2021 india captain,Virat kohli, virat kohli t20 runs, virat kohli t20 runs against all teams, virat kohli t20 runs international, virat kohli t20 runs year by year, virat kohli t20 runs in all formats, virat kohli t20 runs total, virat kohli total t20 runs overall,virat kohli wikipedia, virat kohli wikipedia in hindi,Rohit sharma, rohit sharma t20 runs , rohit sharma t20 runs total, rohit sharma t20 runs overall, rohit sharma t20 runs all format,rohit sharma t20 international centuries, rohit sharma t20 international runs, rohit sharma highest score in t20 international, rohit sharma t20 ranking,rohit sharma t20 ranking 2021, rohit sharma best t20 ranking, rohit sharma t20 century, rohit sharma wikipedia, rohit sharma wikipedia in hindi