×

T20 World Cup 2021: भारत-पाकिस्तान के बीच हो चुकी है पांच बार भिड़ंत, पांचो मैचों में टीम इंडिया ने तोड़ा पाक का गुरूर

T20 World Cup 2021: T20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच अभी तक पांच मैच खेले गए हैं।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman TiwariPublished By Divyanshu Rao
Published on: 20 Oct 2021 12:14 PM GMT
T20 World CUP 2021
X

विराट कोहली और बाबर आजम की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

T20 World Cup 2021: T20 विश्व कप में इस बार 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (India VS Pakistan) के बीच होने वाली भिड़ंत काफी चर्चा में है। मैच से पहले इस मुकाबले को लेकर सियासत भी गरमाई हुई है। कश्मीर में आम लोगों की टारगेट किलिंग से नाराज नेताओं ने इस मैच को रद्द करने की मांग की है। वैसे इस महामुकाबले से पहले यह जानना जरूरी है कि T20 विश्व कप में आज तक भारत और पाकिस्तान के मुकाबलों का क्या नतीजा रहा है।

T20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान (India VS Pakistan Head To Head) के बीच अभी तक पांच मैच खेले गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि पांचों बार टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराने में कामयाबी हासिल की है। T20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भी एक बार दोनों टीमों का आमना-सामना हो चुका है। 2007 में हुए इस फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 रनों से शिकस्त दी थी। क्रिकेट फैंस के दिलों दिमाग में आज भी उस मैच की यादें जिंदा हैं।

कांटे के मुकाबले में इस तरह जीता भारत (India vs Pakistan T20 World Cup)

T20 विश्व कप की शुरुआत 2007 में हुई थी। इस विश्व कप के दौरान भारत और पाकिस्तान ((India vs Pakistan) को एक ही ग्रुप में रखा गया था। इस विश्व कप के दौरान ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला हुआ था। 14 सितंबर, 2007 को डरबन में खेले गए इस मुकाबले (india vs pakistan t20 world cup 2007 first match) में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 141 रन बनाए। दिलचस्प बात यह रही कि इस स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने भी इतने ही रन बनाए। दोनों टीमों के बराबर स्कोर बनाने के बाद इस मैच का नतीजा बाल आउट से निकाला गया।

बॉल आउट मुकाबले में गेंदबाजी करने के बाद खुशी मनाते हरभजन सिंह (फोटो:सोशल मीडिया)

भारत की ओर से वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag), हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने तीन थ्रो किए और तीनों के थ्रो सीधे जाकर विकेट पर लगे। दूसरी ओर पाकिस्तान की ओर से भी तीन थ्रो किए गए मगर उनका एक भी थ्रो विकेट पर नहीं लगा। नतीजतन, टीम इंडिया को इस मैच का विजेता घोषित कर दिया गया। इस मैच के दौरान क्रिकेट फैंस में गजब का रोमांच दिखा था।

2007 का यादगार फाइनल मुकाबला (india vs pakistan 2007 world cup 50 over)

ग्रुप स्टेज में मुकाबले के बाद 2007 के विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भी भारत और पाकिस्तान (india vs pakistan 2007 t20 world cup final match) के बीच भिड़ंत हुई थी। 2007 में 24 सितंबर को जोहांसबर्ग में खेले गए फाइनल मुकाबले में भी गजब का रोमांच दिखा था। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 54 गेंदों पर 75 रनों की जोरदार पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने आठ चौकों के साथ ही दो शानदार छक्के भी जड़े थे। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने भी 16 गेंदों पर तूफानी अंदाज में 30 रन बनाए थे। भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 157 रनों का स्कोर खड़ा किया था।

साल 2007 की टी20 विश्व कप की विजेता टीम इंडिया (फोटो:सोशल मीडिया)

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पाकिस्तान ने 77 रनों के स्कोर पर ही 6 विकेट खो दिए थे। टीम इंडिया के प्रशंसक जश्न मनाने में डूब गए थे । मगर पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच फंसा दिया। फाइनल मुकाबले में आखिरी ओवर तक रोमांच बना रहा। आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 13 रन बनाने थे। मगर मिस्बाह 43 रन बनाकर आउट हो गए। भारत ने यह मुकाबला 5 रनों से जीत लिया था। भारत के पहली बार T20 विश्व कप का विजेता बनने पर पूरे देश में जश्न मनाया गया था।

2012 में भारत को मिली आसान जीत (india vs pakistan 2012 t20 world cup match)

2012 के T20 विश्व कप के दौरान भारत ने एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान (india vs pakistan 2012 t20 world cup match) को आसानी से हराया था। 2012 में 30 सितंबर को कोलंबो में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 128 रन ही बना सकी थी। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 2 विकेट पर ही इस स्कोर को हासिल कर लिया था।

विराट कोहली की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

भारत की ओर से इस मैच के दौरान लक्ष्मीपति बालाजी और विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया था। बालाजी ने तीन विकेट लेकर पाकिस्तानी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी थी। दूसरी और विराट कोहली ने 61 गेंदों पर 78 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके लिए कोहली को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया था।

2014 में भी भारत ही जीता (india vs pakistan 2014 t20 world cup)

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 2014 के विश्व कप के दौरान दोनों टीमों का एक बार फिर आमना-सामना हुआ था। 2014 में 21 मार्च को खेले गए इस मैच में भी पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 130 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई थी।

भारत की ओर से अमित मिश्रा ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर दो विकेट लिए थे। इस मैच के दौरान भी कोहली ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 32 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली थी । भारत को पाकिस्तान पर आसान जीत हासिल करने में कामयाबी मिली थी।

विराट कोहली की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

2016 की जीत कोहली के नाम (india vs pakistan 2016 virat kohli 183 run)

2016 के विश्व कप के दौरान कोलकाता में भारत और पाकिस्तान (india vs pakistan 2016 t20 world cup match) का आमना सामना हुआ था। कोलकाता में भी पाकिस्तान के बल्लेबाज जौहर नहीं दिखा सके । पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 118 रन ही बना सकी। इस स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शुरुआत में जबर्दस्त झटके दिए। भारत के 3 विकेट काफी जल्दी गिर गए थे । मगर उसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बार फिर टीम इंडिया को संकट से उबारा। कोहली ने 37 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान के जीत के सपने को चकनाचूर कर दिया।

कोहली ने 55 रनों की अपनी पारी के दौरान 7 चौके और एक छक्का जड़ा। भारत ने यह मैच आसानी से 6 विकेट से जीत लिया था।

इस तरह T20 विश्व कप के दौरान अभी तक भारत और पाकिस्तान के बीच पांच बार भिड़ंत हो चुकी है । इन पांचों मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। अब हर किसी की नजर दोनों टीमों के बीच 24 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले पर टिकी है। क्रिकेट फैंस की ओर से इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

t20 world cup 2021, t20 world cup 2021 ind vs Pak, t20 world cup 2021 ind vs pak match date,t20 world cup 2021 india vs pakistan match date,india vs pakistan match 2021 t20 world cup,india vs pakistan match 2021 date, india vs pakistan match 2021 date and time, india vs pakistan match 2021 t20, india vs pakistan match 2021 t20 world cup match, india vs pakistan match 2021 t20 world cup, india vs pakistan head to head ,india vs pakistan head to head in t20 world cup,india vs pak head to head in t20,india vs pakistan head to head in t20

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story