TRENDING TAGS :
America News: अमेरिकन एयरलाइंस के विमान में लगी आग, 172 यात्री थे सवार
America News: अमेरिका के डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार शाम बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
America News
America News: अमेरिका के डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार शाम बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान 1006 में इंजन से संबंधित समस्या के चलते आग लग गई, जिससे हवाई अड्डे पर अफरातफरी मच गई। विमान में 172 यात्री और छह चालक दल के सदस्य सवार थे, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया डेनवर हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, आग एयरपोर्ट के गेट C38 पर खड़े विमान में लगी। इसके बाद विमान से काला धुआं उठने लगा, जिससे यात्रियों में घबराहट फैल गई। हालांकि, एयरलाइन क्रू और एयरपोर्ट स्टाफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
फ्लाइट किया गया डायवर्ट
यह फ्लाइट कोलोराडो स्प्रिंग्स एयरपोर्ट से उड़ान भरकर डलास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर जा रही थी। उड़ान के दौरान इंजन में खराबी के चलते विमान को डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया। लैंडिंग के बाद जब विमान गेट तक पहुंचा, तो उसमें अचानक आग लग गई।
तुरंत किया गया रेस्क्यू
अमेरिकन एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा, "हमारे चालक दल और हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए त्वरित और साहसिक कार्रवाई की।" राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ और आग को समय रहते बुझा दिया गया।
बोइंग 737-800 विमान में हुई तकनीकी गड़बड़ी
इस हादसे का शिकार हुआ विमान बोइंग 737-800 था। अभी तक आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि इंजन में तकनीकी खराबी की वजह से यह घटना हुई। संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती साझा की। कुछ तस्वीरों में यात्रियों को विमान के पंखों पर खड़े देखा गया, जबकि आसपास धुएं का गुबार था। हालांकि, समय पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जाने के कारण सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया।