×

iPad Pro, Apple Pencil और MacBooks को आज लांच कर सकती है एप्पल

Manali Rastogi
Published on: 30 Oct 2018 2:34 PM IST
iPad Pro, Apple Pencil और MacBooks को आज लांच कर सकती है एप्पल
X

न्यूयॉर्क: एप्पल आज iPad Pro, Apple Pencil, iPad Mini, Mac Mini, MacBook Air, iMac और MacBooks को लांच कर सकती है। कंपनी न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन एकेडमी ऑफ हॉवर्ड गिलमैन के ओपेरा हाउस में एक इवेंट में इन्हें लांच करने वाली है। बता दें, इस दौरान एप्पल कंपनी AirPods 2 और कुछ नए AirPod headphones को भी पेश कर सकती है।

यह भी पढ़ें: मंदिर मुद्दे पर बोले सीएम योगी- न्याय में देरी अन्याय के समान

जानकारी के अनुसार, इस बार कंपनी मैकबुक पर फोकस करने वाली है। इसलिए ये उम्मीद भी जताई जा रही है कि इस इवेंट के दौरान कंपनी इनमें भी नए अपडेट के बारे में बताएगी। इसके अलावा एप्पल AirPower charging mat को भी इस दौरान पेश कर सकती है।

यह भी पढ़ें: जानें आधार कार्ड से जुड़ी अब तक की वो बातें जो आपके लिए है जरूरी

यह भी पढ़ें: हैप्पी वाला बर्थडे अभिजीत भट्टाचार्य! यहां जानें सिंगर से जुड़े कुछ विवाद



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story