×

ENGLAND: फुटबॉल मैच से पहले मिला बम, स्टेडियम में थे 10 हजार दर्शक

Newstrack
Published on: 16 May 2016 12:34 PM IST
ENGLAND: फुटबॉल मैच से पहले मिला बम, स्टेडियम में थे 10 हजार दर्शक
X

ट्रैफोड्र स्टेडियम में मेनचेस्टर यूनाइटेड के फुटबॉल मैच से पहले बम मिलने से भगदड़ मच गई। स्टेडियम में तकरीबन दस हजार दर्शक और खिलाड़ी मौजूद थे, हालंकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। संदिग्ध पैकेट मिलने के बाद तुरंत मैदान को खाली कराया गया। इसके बाद बम निरोधी दस्ते ने बम में नियंत्रित विस्फोट कराया।

जांच के बाद कराया गया नियंत्रित विस्‍फोट

-बम निरोधी दस्ते के मुताबिक एक फोन को गैस पाइप से जोड़कर रखा गया था।

-सूचना मिलते ही मौके पर स्निफर डॉग और बम निरोधी दस्ता मौके पर पहुंचा।

-जांच के बाद बम का नियंत्रित विस्फोट कराया गया। घटना दोपहर ढाई बजे की है।

-स्टेडियम में प्रीमियर लीग के अंतर्गत बॉरनेमॉथ क्लब का मेनचेस्टर यूनाइटेड के साथ तीन बजे से मैच होना था।

-हालांकि बम मिलने के बाद मैच रद्द कर दिया गया।



Newstrack

Newstrack

Next Story