×

चीन ने भारत को फिर दी धमकी, कहा- दलाई लामा के लिए ना खराब करें आपसी रिश्ते

aman
By aman
Published on: 20 March 2017 10:07 PM GMT
चीन ने भारत को फिर दी धमकी, कहा- दलाई लामा के लिए ना खराब करें आपसी रिश्ते
X

बीजिंग: दलाई लामा के मुद्दे पर एक बार फिर चीन ने भारत के रुख के प्रति नाराजगी जाहिर की है। चीन ने भारत को आगाह किया है कि वह उसकी चिंता के विषयों को तवज्जो दे, नहीं तो दोनों देशों के संबंध प्रभावित हो सकते हैं। चीन की ओर से ये टिप्पणी बिहार में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन में दलाई लामा को आमंत्रित किए जाने पर आई है।

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनीइंग ने कहा, कि हाल के दिनों में भारत ने कई मुद्दों पर चीन की आपत्तियों का सम्मान नहीं किया है। इस तरह के मामलों में भारत सरकार द्वारा आयोजित होने वाले बौद्ध सम्मेलन में दलाई लामा का आमंत्रण भी शामिल है।

ये भी पढ़ें ...दलाई लामा करेंगे अरुणाचल प्रदेश की यात्रा, भारत ने चीन के विरोध को किया नजरअंदाज

ये कहा भी कहा चीनी प्रवक्ता ने

-चुनीइंग ने कहा, कि चीन भारत के इस कदम को सख्ती से अस्वीकार करता है।

-कहा, हमारा अनुरोध है कि भारत दलाई लामा और उनके साथियों के अलगाववादी व्यवहार को पहचाने।

-साथ ही भारत तिब्बत और उससे जुड़े विषयों का सम्मान करे।

-इसके अलावा भारत द्विपक्षीय संबंधों के हित में चीन को चिंतित करने वाले मामलों को न उभारे।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

क्या है मामला?

-उल्लेखनीय है, कि बिहार के राजगीर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सेमिनार का उद्घाटन 17 मार्च को दलाई लामा ने किया था।

-इसमें कई देशों के बौद्ध भिक्षु और विद्वान शिरकत कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें ...UP में BJP की बड़ी जीत से चीन चिंतित, चीनी मीडिया ने कहा- मोदी की हार्डलाइनर छवि होगी और मजबूत

अरुणाचल यात्रा पर भी जताई थी आपत्ति

-गौरतलब है कि इससे पहले चीन ने दलाई लामा के अरुणाचल प्रदेश की यात्रा पर भी आपत्ति जताई थी।

-चीन ने अरुणाचल को दोनों देशों के बीच का विवादित स्थल बताया था।

-चीन ने वहां पर दलाई लामा को आमंत्रित किए जाने को गलत बताया था।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story