×

अमेरिका में 5 पुलिसवालों की हत्या, एक संदिग्ध ने खुद को गोली मारी

Rishi
Published on: 9 July 2016 3:36 AM IST
अमेरिका में 5 पुलिसवालों की हत्या, एक संदिग्ध ने खुद को गोली मारी
X

डलासः अमेरिका के डलास में शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान दो लोगों ने पुलिसवालों पर गोलियां चलाई। इसमें पांच अफसर मारे गए और सात घायल हुए। पुलिस ने महिला समेत तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, एक संदिग्ध ने खुद को गोली मार ली। इस संदिग्ध ने मध्यस्थता करने वाले को चेतावनी दी थी कि टेक्सास में कई जगह बम लगाए गए हैं। गैराज में छिपे इस शख्स और पुलिस के बीच काफी देर से संघर्ष चल रहा था।

45 मिनट तक करता रहा गोलीबारी

पुलिस प्रमुख ने बताया था कि जिस संदिग्ध से बातचीत कर रहे हैं, वह पिछले 45 मिनट से गोलियां बरसा रहा है। उसने मध्यस्थता करने वाले से कहा है कि अंत जल्द ही आने वाला है और वह हमें से कई और लोगों को मारने वाला है। पुलिस ने ये भी कहा था कि इसलिए बहुत ही सावधानी से रणनीति तैयार कर रहे हैं, ताकि डलास के नागरिकों को नुकसान न पहुंचे।

घायलों में तीन की हालत गंभीर

घायल पुलिसवालों में तीन की हालत बहुत गंभीर है। स्नाइपरों ने किसी ऊंची जगह से गोली चलाई। यह वारदात उस प्रदर्शन के दौरान हुई, जो पुलिस की हालिया जानलेवा एक्शन के खिलाफ किया जा रहा था। रात 8 बजकर 45 मिनट पर गोलियां चलनी शुरू हुईं। लाइव टीवी में देखा गया कि जब प्रदर्शनकारी सड़क पर चल रहे थे, उसी वक्त गोलियों की आवाज आने लगी और लोग भागने लगे।

एक संदिग्ध खुद पहुंचा थाने

पुलिस ने इस मामले के एक संदिग्ध की तस्वीर जारी की थी। बाद में वह खुद ही पुलिस स्टेशन पहुंच गया। गिरफ्तार संदिग्ध के भाई का कहना है कि उसके भाई का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। बता दें कि बुधवार को सेंट पॉल में हुई एक घटना में फिलांडो कैसिल नाम के एक व्यक्ति की पुलिस की गोलियों से मौत हो गई थी। उसके एनकाउंटर का वीडियो वायरल हुआ जिसे देखने के बाद इसे एक नस्लीय घटना बताया गया और इसी के विरोध में डलास में विरोध प्रदर्शन हो रहा था। मंगलवार को भी लुसियाना के बैटन रूज शहर में एक अन्य अश्वेत आल्टन स्टर्लिंग की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई थी।

ओबामा ने क्या कहा?

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी पुलिस की कार्यवाही को अनुचित बताया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की अश्वेत व्यक्ति पर गोलीबारी व्यापक नस्ली भेदभाव की सूचक है और सभी अमेरिकियों को इस तरह की घिनौनी घटनाओं से तकलीफ होती है। ओबामा ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि श्वेत लोगों के मुकाबले अश्वेतों से बल प्रयोग करने की आशंका 30 फीसदी ज्यादा होती है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story