TRENDING TAGS :
Musk ने पहले ट्रंप से की लड़ाई अब मांग रहे माफ़ी, X पर पोस्ट ने मचाई खलबली
Elon Musk apology Trump: एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच सबकुछ ठीकठाक चल रहा था। लेकिन जब ट्रंप प्रशासन ने ‘वन बिग ब्यूटिफुल बिल’ नाम का एक नया कानून पेश किया, तभी से दोनों के बीच टकराव की शुरुआत हो गई। यह बिल अमेरिकी सरकार के खर्चों और नीतियों से जुड़ा हुआ था और ट्रंप इसे अपनी दूसरी पारी की सबसे बड़ी उपलब्धि बताने वाले थे।
Elon Musk apology Trump: जब दुनिया का सबसे अमीर शख्स और अमेरिका के राष्ट्रपति आमने-सामने आ जाएं, तो विवाद तो होना ही है। लेकिन इस बार कहानी कुछ ज्यादा ही दिलचस्प हो गई है। टेस्ला और स्पेसएक्स के बॉस एलन मस्क और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच छिड़ी जंग अब वैश्विक राजनीति और तकनीकी दुनिया में चर्चा का विषय बन चुकी है। एलन मस्क ने अपने ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जो आग लगाई थी, अब उसी को बुझाने में लगे हैं। दुनिया में अपनी बेबाक टिप्पणियों और बिंदास अंदाज के लिए मशहूर एलन मस्क ने अब खुद सार्वजनिक रूप से कहा है कि उन्हें डोनाल्ड ट्रंप पर किए गए कुछ पोस्ट्स पर ‘खेद’ है। खुद एलन मस्क ने माना कि उनका गुस्सा अब नियंत्रण से बाहर चला गया था। एलन मस्क की इस ‘पछतावे’ वाली पोस्ट ने अमेरिका में राजनीतिक गलियारों से लेकर टेक्नोलॉजी की दुनिया तक हलचल पैदा कर दी है। आखिर ऐसा क्या हो गया कि मस्क को सार्वजनिक मंच पर पछतावा जताना पड़ा? और क्या इस झगड़े के पीछे कोई बड़ा राजनीतिक खेल है? आइए इस पूरे विवाद के तह तक चलते हैं।
एक बिल ने बिगाड़ दिए रिश्ते
एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच सबकुछ ठीकठाक चल रहा था। लेकिन जब ट्रंप प्रशासन ने ‘वन बिग ब्यूटिफुल बिल’ नाम का एक नया कानून पेश किया, तभी से दोनों के बीच टकराव की शुरुआत हो गई। यह बिल अमेरिकी सरकार के खर्चों और नीतियों से जुड़ा हुआ था और ट्रंप इसे अपनी दूसरी पारी की सबसे बड़ी उपलब्धि बताने वाले थे। लेकिन मस्क ने इस बिल को ‘बेवकूफी भरा और बेकार’ करार दिया। यही नहीं, उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि रिपब्लिकन पार्टी के वे नेता जिन्होंने इस बिल का समर्थन किया है, उन्हें अगले चुनाव में हराने की पूरी तैयारी करनी चाहिए। एलन मस्क के इन बयानों से ट्रंप भड़क गए। उन्होंने कहा कि एलन मस्क हमेशा से इस बिल की बारीकियों को जानते थे, फिर अब अचानक इसका विरोध क्यों? ट्रंप ने साफ कहा कि उन्हें मस्क से ऐसी उम्मीद नहीं थी और वह उनसे ‘गहरी निराशा’ महसूस कर रहे हैं। ट्रंप के करीबी सहयोगियों ने इसे मस्क की ‘सस्ती लोकप्रियता’ की कोशिश बताया और कहा कि मस्क अपनी टेक दुनिया की लोकप्रियता का फायदा उठाकर अब राजनीति में दखल देना चाहते हैं।
मस्क बोले- 'बिल दिखाया ही नहीं गया'
डोनाल्ड ट्रंप के आरोपों के बाद एलन मस्क भी चुप नहीं बैठे। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि ट्रंप पूरी तरह से झूठ बोल रहे हैं। मस्क ने कहा, “मुझे कभी भी ये बिल नहीं दिखाया गया, न ही इसकी जानकारी दी गई। इसे आधी रात को कांग्रेस में पेश कर दिया गया और इतने जल्दी पारित करवा दिया गया कि किसी को पढ़ने का मौका ही नहीं मिला।” मस्क ने दावा किया कि यह पूरा खेल जनता और नेताओं दोनों की आंखों में धूल झोंकने जैसा है। इस पूरे विवाद में सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आया जब मस्क ने एक नई पोस्ट में कहा, “मुझे डोनाल्ड ट्रंप को लेकर किए गए कुछ पोस्ट्स के लिए खेद है। बात अब हद से ज्यादा आगे बढ़ गई थी।” इस बयान ने साफ कर दिया कि मस्क को अब अपनी कही बातों का असर दिखने लगा है, खासकर अमेरिकी राजनीति में अपनी पकड़ मजबूत करने की उनकी भविष्य की योजनाओं पर।
सियासत या रणनीति?
अब सवाल उठता है कि क्या एलन मस्क सच में पछता रहे हैं या यह उनकी कोई रणनीति है? एलन मस्क का टेक्नोलॉजी और मीडिया में दबदबा है और माना जा रहा है कि आने वाले वक्त में वह भी अमेरिकी राजनीति में परोक्ष रूप से अपनी भूमिका निभा सकते हैं। एक ओर एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी X है, जो अब अमेरिकी राजनीति में चर्चाओं का गढ़ बन चुका है, दूसरी ओर डोनाल्ड ट्रंप अपने Truth Social प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी राजनीतिक ताकत दिखा रहे हैं। दोनों के बीच यह टकराव सिर्फ एक बिल पर नहीं, बल्कि अमेरिकी राजनीति में डिजिटल प्रभुत्व को लेकर भी हो सकता है। मस्क के पछतावे के पीछे शायद यही बड़ा कारण छिपा हो। अभी यह कहानी यहीं खत्म नहीं हुई है। एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप दोनों अपने-अपने मोर्चे पर तैयार हैं। आने वाले महीनों में यह लड़ाई अमेरिका के माहौल को और भी गर्म कर सकती है। यह सिर्फ दो शक्तिशाली लोगों की जंग नहीं है, बल्कि टेक्नोलॉजी, राजनीति और सत्ता के महायुद्ध की शुरुआत हो चुकी है। अब देखना यह है कि क्या मस्क का पछतावा वाकई सच्चा है या फिर यह सिर्फ एक चाल है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge