×

मेलबर्न बंधक संकट सुलझा, पुलिस ने संदिग्ध को मार गिराया

Rishi
Published on: 5 Jun 2017 6:11 PM IST
मेलबर्न बंधक संकट सुलझा, पुलिस ने संदिग्ध को मार गिराया
X

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में सोमवार को पुलिस ने संदिग्ध को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया और अपार्टमेंट परिसर में बंधक संकट को सुलझा लिया। ऑस्ट्रेलिया ब्राडकास्टिंग कॉरपोरेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, यह संकट शाम 4 बजे शुरू हुआ, जब आपातकालीन सेवाओं को बे स्ट्रीट में एक विस्फोट की सूचना मिली।

विशेषज्ञ पुलिस ने परिसर में उस व्यक्ति से बातचीत का प्रयास किया जिसने अपार्टमेंट में एक महिला को बंधक बना रखा था। पुलिस ने कहा, "बे स्ट्रीट अपार्टमेंट परिसर में कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति पुलिस की गोली का शिकार हुआ है।"

पुलिस ने इमारत के प्रवेश हाल में एक अन्य व्यक्ति का शव पाया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने गोलीबारी सुनने की बात कही और पुलिस ने राहगीरों से पास के सुपरमार्केट में छुपने को कहा। घेराबंदी में तीन पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं।

ये भी देखें :आईएस ने ली लंदन हमलों की जिम्मेदारी, बोले- लंदन में हुए हमलों को उनके लड़ाकों ने अंजाम



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story