TRENDING TAGS :
इस ड्रोन ने बनाया सबसे तेज गति का वर्ल्ड रिकॉर्ड, स्पीड जानकार रह जाएंगे दंग
'DRL Racer X' (Drone Racing League's RacerX quad) नाम के ड्रोन ने शुक्रवार को 288.6 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार के साथ सबसे तेज गति वाले ड्रोन का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
बोस्टन : 'DRL Racer X' (Drone Racing League's RacerX quad) नाम के ड्रोन ने शुक्रवार को 288.6 किलोमीटर/घंटे (179.6 एमपीएच) की रफ्तार के साथ सबसे तेज गति वाले ड्रोन का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इस ड्रोन का वजन 800 ग्राम है।
यह भी पढ़ें .... यूजर्स को ईमेल, टेक्स्ट के बारे में बताने वाली स्मार्ट लाइट बनी
गौरतलब है कि इस ड्रोन की स्पीड सर्वाधिक रफ्तार वाली टेस्ला मॉडल S कार की टॉप-स्पीड (लुडीक्रस मोड) से भी ज्यादा है। इससे पहले, अधिकतम रफ्तार तक पहुंचते ही ड्रोन के प्रोटोटाइप में आग लग जाती थी।
अगली स्लाइड में देखिए वीडियो
Next Story