×

दुनिया महंगाई और गिरती अर्थव्यवस्था से परेशान, लेकिन पाकिस्तान की सबसे बड़ी समस्या 'पॉर्न वेबसाइट्स'

Islamabad : पूरी दुनिया जहां महंगाई, कोरोना महामारी, गिरती अर्थव्यवस्था आदि से जूझ रही है, वहीं पाकिस्तान की हालत और भी बदतर है

aman
Written By amanPublished By Vidushi Mishra
Published on: 23 Oct 2021 3:59 PM GMT (Updated on: 23 Oct 2021 4:15 PM GMT)
Pakistan Mein Mahangai
X

पाकिस्तान में महंगाई (फोटो- सोशल मीडिया)

Islamabad : पाकिस्तान की बदहाली की ख़बरें आए दिन विभिन्न समाचार माध्यमों से आप तक पहुंचती रहती हैं। कभी टमाटर की आसमान छूती कीमतें तो कभी पानी की किल्लत, कभी दो वक्त की रोटी को तरसते बच्चे तो कभी विश्व बैंक या चीन-अमेरिका के सामने कटोरा लेकर कर्ज के इंतजार में खड़े इमरान खान।

ऐसी तस्वीरें और ख़बरें पाकिस्तान की पहचान बन गयी है। लेकिन, आज हम अपने पड़ोसी मुल्क की उन समस्याओं पर नहीं बल्कि, एक अलग तरह की समस्या की बात करेंगे। वो है पोर्न वेबसाइट्स की।

पाकिस्तान की सबसे बड़ी समस्या 'पॉर्न वेबसाइट्स'
Pakistan Ki Sabse Badi Samasya Porn Website

पूरी दुनिया जहां महंगाई, कोरोना महामारी, गिरती अर्थव्यवस्था आदि से जूझ रही है, वहीं पाकिस्तान की हालत और भी बदतर है। पाकिस्तान कई तरह की समस्याओं से जूझ रहा है। देश की अर्थव्यवस्था दिवालियेपन के कगार पर खड़ी है। देश की जनता महंगाई को लेकर आए दिन प्रदर्शन करती दिखती है।

वहीं, विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान का नाम सबसे ज्यादा कर्ज लेने वाले दुनिया के 10 देशों में शामिल हो गया है। बावजूद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए अपने मुल्क की सबसे बड़ी समस्या 'पॉर्न वेबसाइट्स' हैं। इमरान खान इसके लिए बैठकों पर बैठकें कर रहे हैं। हर बैठक में वो इस मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा कर रहे हैं।

इमरान खान (फोटो- सोशल मीडिया)

पीएमओ ने ट्वीट कर बैठक की दी जानकारी

Imran Khan Ne Pornography website Band Ke Liye Baithak

इस बात की जानकारी खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट कर दी। ट्वीट में इमरान खान की मीटिंग का वीडियो शेयर किया गया। ट्वीट में पीएमओ की ओर से लिखा, गया, 'इमरान खान ने देश में पोर्नोग्राफी वेबसाइट को ब्लॉक करने के लिए अहम बैठक बुलाई।'

इमरान खान बोले, 'आधुनिक तकनीक के इस युग में नई पीढ़ी की भूमिका बहुत अहम है। आधुनिक तकनीक से जुड़े उपकरणों और 3जी/4जी इंटरनेट सेवा के प्रसार ने लोगों के लिए सभी प्रकार की सामग्री तक पहुंच आसान बना दिया है।'

अभी सऊदी अरब में हैं इमरान

Saudi Arab Mein Imran Khan

बताया जा रहा, इमरान खान ने इस बाबत बैठक गुरुवार को बुलाई थी। फिलहाल वह सऊदी अरब के दौरे पर हैं। इस दौरे में वो रियाद में मिडिल ईस्ट ग्रीन इनीशिएटिव (एमजीआई) सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। उनके सऊदी नेताओं से बातचीत की भी उम्मीद है।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की ओर से दिए गए बयान के अनुसार, शहजादे मोहम्मद बिन सलमान ने प्रधानमंत्री इमरान खान को आमंत्रित किया है। बयान में कहा गया है कि 'प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और कैबिनेट के अन्य सदस्यों सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भीहोगा।'

सऊदी कारोबारियों से होगी मुलाकात

जानकारी के अनुसार, पाक पीएम मिडिल ईस्ट ग्रीन इनीशिएटिव सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन के कारण विकासशील देशों के सामने आने वाली चुनौतियों पर अपना नजरिया साझा करेंगे। साथ ही, पर्यावरण संबंधी चुनौतियों के 'प्रकृति-आधारित समाधान' के पाकिस्तान के अनुभवों की भी चर्चा करेंगे।

बता दें, कि यह पश्चिम एशिया में आयोजित होने वाला अपने तरह का पहला सम्मेलन होगा। इमरान खान पाकिस्तान में निवेश को बढ़ावा देने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। इस दौरान वो सऊदी अरब के प्रमुख कारोबारियों से भी बातचीत करेंगे।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story