×

फरवरी में एक बार फिर होगी किम जोंग और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात

बता दें कि जून, 2018 में दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक के बाद से परमाणु वार्ता रुकी हुई है। जानकारों के अनुसार दोनों की मुलाकात वियतनाम के डानांग में होने की संभावना ज्यादा है।

Shivakant Shukla
Published on: 20 Jan 2019 4:18 AM GMT
फरवरी में एक बार फिर होगी किम जोंग और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात
X

नई दिल्ली: एक बार फिर उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन और अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप फरवरी में मुलाकात करेंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा, 'चेयरमैन किम से मुलाकात करने के लिए राष्ट्रपति उत्साहित हैं। मुलाकात की जगह की घोषणा बाद में की जाएगी।'

ये भी पढ़ें— मॉरीशस के पीएम प्रविंद कुमार आठ दिवसीय दौरे पर आज भारत आयेंगे

बता दें कि जून, 2018 में दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक के बाद से परमाणु वार्ता रुकी हुई है। जानकारों के अनुसार दोनों की मुलाकात वियतनाम के डानांग में होने की संभावना ज्यादा है।

ये भी पढ़ें— पीएम मोदी ने किया म्यूजियम आफ इंडियन सिनेमा का उद्घाटन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन की दूसरी शिखर वार्ता की जमीन तैयार हो गई है। दोनों नेता फरवरी के आखिर में फिर मिलेंगे और उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण के मसले पर बातचीत को आगे बढ़ाएंगे। ट्रंप और किम की दूसरी मुलाकात की घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति भवन ह्वाइट हाउस ने की।

ये भी पढ़ें— ओम प्रकाश राजभर ने कहा- 24 तारीख को पार्टी करेगी बड़ा फैसला

उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को बिना कुछ विशेष जानकारी दिए पत्रकारों को सिर्फ इतना बताया कि शिखर वार्ता के लिए देश का चयन कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर दोनों देशों के बीच काफी प्रगति हुई है।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story